Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल्ली-NCR में ट्रैफिक होगा सामान्य, 12 दिन बाद मिलेगी राहत; आज से खुल जाएगा सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर

किसानों के दिल्ली कूच करने के एलान के बाद 12 दिन पहले बंद की गई सीमाओं को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार से सीमाओं पर ढिलाई बरती जाने लगी है। टीकरी सीमा को खोलने का शुरू कर दिया गया है। वहीं सिंघु सीमा पर दोनों तरफ की सर्विस लेने खोलने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

By Rakesh Kumar Singh Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 25 Feb 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
सिंघु बार्डर स्थित सर्विस रोड पर रखे कंटेनर को क्रेन से हटाते कर्मचारी।

जागरण टीम, नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली कूच करने के एलान के बाद 12 दिन पहले बंद की गई सीमाओं को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार से सीमाओं पर ढिलाई बरती जाने लगी है। टीकरी सीमा को खोलने का शुरू कर दिया गया है। वहीं, सिंघु सीमा पर दोनों तरफ की सर्विस लेने खोलने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

रविवार को गाजीपुर सीमा पर भी दोनों तरफ की सर्विस लेने खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिससे सोमवार से सीमाओं से आवाजाही सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है। सीमाओं पर अधिकतर लेन खोल देने से वाहन चालकों को अब अधिक जाम का सामना नहीं करना पड़ सकता है।

विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव का कहना है कि सीमाओं पर अभी सुरक्षा तैयारी पहले की तरह ही रहेगी, वहां सुरक्षाकर्मी तैनात ही रहेंगे।

29 फरवरी तक टला किसानों का आंदोलन

किसानों का दिल्ली कूच 29 फरवरी तक के लिए फिलहाल टल जाने से शनिवार को टीकरी बॉर्डर को खोलने का काम शुरू कर दिया गया। सीमा से ट्रकों को हटा दिया गया है। कंटेनरों को रास्ते से हटाकर साइड में रख दिए गए हैं।

मुख्य सड़कों खोला जाएगा

जर्सी बैरियर और लोहे के बैरिकेड भी हटा दिए गए हैं और वहां पर जर्सी बैरियर के बीच जमाए गए कंक्रीट को अर्थ मूवर्स मशीन से काटकर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। रविवार तक मुख्य सड़क को खोल दिया जाएगा। इसके अलावा टीकरी सीमा पर मेट्रो के पिलरों पर लगाए गए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी हटाए जाने लगे हैं। यहां सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी कम कर दी गई है।

सिंघु बॉर्डर भी खोली जा रही सड़कें

सिंघु सीमा पर दो लेन खोल देने व सर्विल लेन को पूरी तरह खालने की कार्रवाई शुरू करने से आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोग खुश नजर आए। अब सिंघु सीमा से दिल्ली व हरियाणा के लोग आसानी से आ जा सकेंगे। 12 दिनों से सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से सील होने से राहगीरों को बड़ी राहत मिली जब शनिवार दोपहर से दिल्ली से हरियाणा की ओर जाने वाली सर्विस लेन खोलने का काम शुरू कर दिया गया।

आज खुल जाएंगी दोनों सर्विस लेन

बताया जा रहा है कि हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश के लिए दूसरी सर्विस लेन भी जल्द खोलने का काम शुरू होगा। रविवार तक दोनों तरफ की सर्विस लेन खोल दी जाएगी। कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों का कहना है कि कई फैक्ट्रियों में कच्चे माल की किल्लत शुरू हो गई थी। जिससे काम प्रभावित हो रहा था। अब सीमा पर दोनों तरफ से एक लेन खुलने से उनके बीच एक उम्मीद जगी है कि जल्द ही कच्चा माल आने से कामकाज सामान्य हो जाएगा। सीमा के आसपास पेट्रोल पंप मालिकों में भी थोड़ी उम्मीद जगी है।

कुंडली सीमा खुलेगी

कुंडली सीमा खुलने से सोनीपत की पांच हजार से ज्यादा इंडस्ट्रीज को राहत मिलेगी। साथ ही करीब सवा लाख लोगों का दिल्ली आना जाना आसान हो जाएगा। कुंडली सीमा पर केवल सर्विस लाइन खोली गई है और फ्लाईओवर फिलहाल पूरी तरह से बंद रहेगा। इस लेन से ट्रक भी निकल सकेंगे।

शनिवार शाम चार बजे बुलडोजर और पोकलेन की मदद से हरियाणा साइड में लगी बैरिकेटिंग हटाने का काम शुरू किया गया। एनएच 44 से रोजाना 1.35 लाख वाहन निकलते हैं जो बॉर्डर बंद होने से केएमपी और अन्य संपर्क मार्गों से निकाले जा रहे थे।

शनिवार देर रात तक औचंदी सीमा की बैरिकेडिंग नहीं हटाई जा सकी थी, जबकि लामपुर और दहिसरा सीमा पहले ही खोल दिया गया था। कुंडली इंडस्ट्री एसोसिएशन के महासचिव धीरज चौधरी ने बताया कि 12 दिन से रास्ता बंद होने के कारण उद्यमियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। 500 से ज्यादा फैक्ट्रियां तो कच्चा माल नहीं आने की वजह से बंद ही हो गई थी। हम लोग कई दिन से सीमा खोलने की मांग कर रहे थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें