दिल्ली-NCR में ट्रैफिक होगा सामान्य, 12 दिन बाद मिलेगी राहत; आज से खुल जाएगा सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर
किसानों के दिल्ली कूच करने के एलान के बाद 12 दिन पहले बंद की गई सीमाओं को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार से सीमाओं पर ढिलाई बरती जाने लगी है। टीकरी सीमा को खोलने का शुरू कर दिया गया है। वहीं सिंघु सीमा पर दोनों तरफ की सर्विस लेने खोलने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
जागरण टीम, नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली कूच करने के एलान के बाद 12 दिन पहले बंद की गई सीमाओं को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार से सीमाओं पर ढिलाई बरती जाने लगी है। टीकरी सीमा को खोलने का शुरू कर दिया गया है। वहीं, सिंघु सीमा पर दोनों तरफ की सर्विस लेने खोलने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
रविवार को गाजीपुर सीमा पर भी दोनों तरफ की सर्विस लेने खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिससे सोमवार से सीमाओं से आवाजाही सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है। सीमाओं पर अधिकतर लेन खोल देने से वाहन चालकों को अब अधिक जाम का सामना नहीं करना पड़ सकता है।
विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव का कहना है कि सीमाओं पर अभी सुरक्षा तैयारी पहले की तरह ही रहेगी, वहां सुरक्षाकर्मी तैनात ही रहेंगे।
29 फरवरी तक टला किसानों का आंदोलन
किसानों का दिल्ली कूच 29 फरवरी तक के लिए फिलहाल टल जाने से शनिवार को टीकरी बॉर्डर को खोलने का काम शुरू कर दिया गया। सीमा से ट्रकों को हटा दिया गया है। कंटेनरों को रास्ते से हटाकर साइड में रख दिए गए हैं।
मुख्य सड़कों खोला जाएगा
जर्सी बैरियर और लोहे के बैरिकेड भी हटा दिए गए हैं और वहां पर जर्सी बैरियर के बीच जमाए गए कंक्रीट को अर्थ मूवर्स मशीन से काटकर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। रविवार तक मुख्य सड़क को खोल दिया जाएगा। इसके अलावा टीकरी सीमा पर मेट्रो के पिलरों पर लगाए गए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी हटाए जाने लगे हैं। यहां सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी कम कर दी गई है।सिंघु बॉर्डर भी खोली जा रही सड़कें
सिंघु सीमा पर दो लेन खोल देने व सर्विल लेन को पूरी तरह खालने की कार्रवाई शुरू करने से आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोग खुश नजर आए। अब सिंघु सीमा से दिल्ली व हरियाणा के लोग आसानी से आ जा सकेंगे। 12 दिनों से सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से सील होने से राहगीरों को बड़ी राहत मिली जब शनिवार दोपहर से दिल्ली से हरियाणा की ओर जाने वाली सर्विस लेन खोलने का काम शुरू कर दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।