Move to Jagran APP

Delhi News: कार सवार ने मारी स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर, फिर बच्चे के ऊपर से चढ़ाई गाड़ी; मौके पर हुई मौत

दिल्ली के शक्ति नगर में एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में 8 वर्षीय अभिनव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपित कार चालक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक के स्वजनों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 07 Nov 2024 04:34 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, पिता घायल।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के थाना रूपनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शक्ति नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी और बच्चे पर गाड़ी चढ़ाता हुआ फरार हो गया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को गंभीर चोटें आई हैं। मृतक बच्चे की पहचान आठ वर्षीय अभिनव के रूप में हुई है। अभिनव अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे उनका जन्म शादी के 18 वर्ष बाद हुआ था।

घटना के बाद आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के स्वजनों ने सड़क जाम कर दी और जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद पुलिसकर्मियों के आश्वासन के बाद वह सड़क से हटे। पुलिस ने अज्ञात आरोपित कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतक बच्चे का सब्जी मंडी मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने आरोपी करा सवार के खिलाफ शुरू की जांच

उत्तरी जिले के उपायुक्त राजा बांठिया के अनुसार, बुधवार रात करीब 9:30 बजे पीसीआर कॉल मिली जिसमें जानकारी दी गई कि शक्ति नगर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार चालक स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारकर फरार हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायलों को सिविल लाइन स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। पुलिस ट्रामा सेंटर पहुंची जहां पता चला कि अभिनव नामक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पिता संजय गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज करते हुए आरोपित स्विफ्ट कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। 

घटना का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद

संजय ने बताया कि हादसे के बाद उनकी मदद करने कोई आगे नहीं आया और लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे। काफी देर बाद उन्होंने स्वजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वह लोग आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। शुरुआत में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खराब मिले, हालांकि एक सीसीटीवी फुटेज में कार चालक स्कूटी को टक्कर मारकर बच्चे के ऊपर से कार चढ़ाता हुआ कैद हो गया। पुलिस के मुताबिक अंधेरा होने के कारण कार के नंबर की पहचान नहीं हुई है।

स्वजनों ने सड़क की जाम

बृहस्पतिवार की सुबह से ही मृतक के स्वजनों ने आरोपित कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शक्ति नगर की सड़क करीब एक घंटे तक जाम कर दी। उन्होंने आरोपित की पुलिस से सांठगांठ का भी आरोपित लगाया। हालांकि क्षेत्र के विधायक और पुलिस के आला अधिकारियों ने किसी तरह स्वजनों को शांत कराया और जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्वजन सड़क से हटे।

शादी के 18 साल बाद हुआ था अभिनव का जन्म

शक्ति नगर में रहने वाले अभिनव के पिता संजय ऑटो चालक हैं और कर्मयोगी के तौर पर सुबह समाचार घरों तक पहुंचाते हैं। अभिनव के चाचा सचिन ने बताया कि उनके भाई संजय की शादी वर्ष 1999 में राजकुमारी के साथ हुई थी। शादी के 18 साल बाद वर्ष 2017 में अभिनव का जन्म हुआ था। वह परिवार में सबको चहीता था। वह संत नगर के सेंट जोन पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था और बहुत होनहार था। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि वह अब इस दुनिया में नहीं है। वहीं अभिनव की मां राजकुमारी भी मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें- जज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना वकील को पड़ा भारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाई 4 महीने की सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।