Move to Jagran APP

झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना पर AAP नेताओं ने जताया दुख; एक करोड़ मुआवजे की मांग

झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग ने 10 नवजात शिशुओं की जान ले ली है। इस हृदय विदारक घटना पर आप नेताओं ने गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। आप नेता संजय सिंह ने इस घटना को लापरवाही से हत्या करार दिया है और 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 16 Nov 2024 05:48 PM (IST)
Hero Image
झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना पर AAP नेताओं ने जताया दुख।
डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम आतिशी ने यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना बहुत दुखद है। इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर अपनी संवेदना प्रकट किया है। उन्होंने लिखा- झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना बहुत पीड़ादायक है। इस मुश्किल वक्त में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है। 

झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की झुलसकर मौत: संजय सिंह

वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई और 37 बच्चे अभी जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं। यह लापरवाही से हत्या का मामला है। जिस ICU में यह हादसा हुआ, उसे चंद महीने पहले ही World class बताकर शुरू किया गया था लेकिन आज यहां यह भयावह घटना हुई है। उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश सरकार अपनी लापरवाही माने और पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हो, परिवारों को कम से कम 1 करोड़ का मुआवजा देना चाहिये। 

झांसी में हुई घटना बेहद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण: प्रियंका कक्कड़

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- झांसी में हुई घटना बेहद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी गहरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। अरविंद केजरीवाल जी हमेशा इस बात पर जोर देते रहे हैं कि बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से ही देश आगे बढ़ सकता है। अगर अमीर और गरीब दोनों के बच्चों को समान सुविधाएं दी जातीं तो शायद ऐसी घटनाएं नहीं होतीं। यह बीजेपी और उसकी विफल सरकार के भ्रष्टाचार को दर्शाता है। पीड़ित परिवारों को मात्र 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है, यह क्या है? BJP की सरकार थोड़ी तो मानवता दिखाए।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में लगेंगे GRAP-4 के प्रतिबंध! अगले चार महीने तक लोगों को झेलनी होगी परेशानी; अटके सारे काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।