Delhi Crime: दिल्ली में एक और खौफनाक वारदात, रोटी देने से किया इनकार तो शख्स को चौथी मंजिल से दिया धक्का; मौत
दिल्ली के बवाना इलाके में एक हैरान करने वाली घटना में एक फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई जब उसे कथित तौर पर एक सहकर्मी ने चौथी मंजिल से धक्का दे दिया। रोटी देने से इनकार करने पर यह विवाद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी में दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना इलाके में दो रोटियों को लेकर एक अन्य कर्मचारी द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने के बाद एक फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम प्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, घटना 29 अक्टूबर की है, जब राम प्रकाश दीवाली से पहले फैक्ट्री को सजा रहे थे।
राम प्रकाश फैक्ट्री की चौथी मंजिल पर सजावट कर रहे थे, तभी असलम नाम का आरोपी दूसरी फैक्ट्री की छत पर टहल रहा था। आरोपी ने राम प्रकाश से दो रोटी मांगी लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। राम प्रकाश ने आरोपी को अपने पैसे से रोटियां लाने की भी बात कही, जिससे असलम नाराज हो गया।
पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
असलम ने राम प्रकाश को धक्का दे दिया जिससे वह बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फैक्ट्री से भाग गया लेकिन बाद में पकड़ लिया गया। इसके बाद, अन्य कर्मचारी राम प्रकाश को दिल्ली के एमवी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत लाया गया। फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों की प्रत्यक्षदर्शी रिपोर्ट के आधार पर असलम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या
वहीं, दिल्ली के एनआईए थाना क्षेत्र स्थित बवाना जेजे कॉलोनी में बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढे़ेंः Delhi Crime: दीवाली से पहले खौफनाक वारदात, मामूली कहासुनी में दो युवकों की हत्या; हादसे के बाद इलाके में सनसनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।