Delhi News: नाइट्रोजन गैस वाले प्लास्टिक बैग चेहरे पर बांधकर शख्स ने की खुदकुशी, लॉ की पढ़ाई कर रहा था छात्र
दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक विधि छात्र ने प्लास्टिक बैग में नाइट्रोजन गैस भरकर आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान हरियाणा के चरखी दादरी निवासी विशु सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले चेन्नई की रहनेवाली एक छात्रा ने द्वारका में अपने हॉस्टल में खुदकुशी कर ली थी।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र में पीजी में रह रहे एक विधि छात्र ने प्लास्टिक बैग में नाइट्रोजन गैस भरकर चेहरे पर बांधकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान हरियाणा के चरखी दादरी स्थित चोपना सांवर निवासी विशु सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्ष्मी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। छात्र का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। पुलिस को पीजी से नाइट्रोजन गैस सिलेंडर, पाइप व छात्र के चेहरे पर बंधा प्लास्टिक बैग मिला है।
29 अगस्त को विशु सिंह ने पीजी किराये पर लिया
जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम 4:24 बजे पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मी नगर स्थित पीजी में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पीजी मालिक कृष्णा सैनी मिला। उसने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त को विशु सिंह ने पीजी किराये पर लिया था। वह कुछ बीमार भी था। छात्र ने कुछ दिन पहले ही द्वारका के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था।छात्र के चेहरे पर प्लास्टिक बैग बंधा था
बुधवार रात को 10:30 बजे खाना खाकर छात्र ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था। बृहस्पतिवार शाम तक जब छात्र ने दरवाजा नहीं खोला तो पीजी मालिक ने दरवाजा खटखटाया, तब भी छात्र ने दरवाजा नहीं खोला। मालिक ने मामले की सूचना छात्र के स्वजन को दी। दरवाजा तोड़ा गया तो छात्र बिस्तर पर लेटा हुआ था, उसके चेहरे पर प्लास्टिक बैग बंधा हुआ था।
उस बैग में एक पाइप लगा हुआ था, जो नाइट्रोजन सिलेंडर से जुड़ा हुआ था। कमरे का एसी चल रहा था। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि अधिक नाइट्रोजन शरीर में जाने की वजह से छात्र की मौत हुई। स्वजन से भी पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।