Delhi Murder: दीवाली की रात उत्तम नगर में खूनी खेल, चाकू से ताबड़तोड़ वार कर शख्स की हत्या
उत्तम नगर में दिवाली की रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित की पहचान गगन ओबेराय के रूप में हुई है जो फाइनेंस का काम करते थे। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गगन की हत्या किसी पुराने विवाद के चलते की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। उत्तम नगर थाना क्षेत्र में चाकू गोदकर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। शुरुआत जांच के आधार पर कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा है और उनसे पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जानकारी के आधार पर कुछ आरोपितों की पहचान हो चुकी है, उनकी धड़पकड़ का प्रयास जारी है। जिस व्यक्ति की हत्या की हुई है, उनका नाम गगन ओबेराय है। गगन फाइनेंस का काम करते थे।
गगन परिवार के साथ ए-2, हस्तसाल रोड, उत्तम नगर में रहते थे। आरोप है कि दीवाली की रात वे अपने घर से पटाखे फोड़ रहे थे। इनके घर के नजदीक ही इनके परिचित रहते हैं, जिनके घर पर पार्टी चल रही थी। आरोप है कि गगन जब अपने घर में नहीं थे, तब दो बार इन्हें कुछ लोग ढूंढने आए थे।
गगन पर चाकू से ताबड़ताेड़ वार कर दिया
देर रात जब ये अपने घर पहुंचे तो इनके परिचित जिनके घर पर पार्टी चल रही थी, वहां मौजूद कुछ लोगों ने इन्हें काल कार पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया। गगन वहां गए। वहां एक महिला सहित कुछ लोग थे। आरोप है कि पार्टी के दौरान वहां तीन लोग आए और उन्होंने गगन से कहासुनी शुरू कर दी। इस दौरान ही गगन पर चाकू से ताबड़ताेड़ वार कर दिया गया।इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर को तोड़ दिया दम
गगन वहां से जान बचाने के इरादे से भागने लगे, लेकिन वे भाग नहीं पाए। उनपर चाकू से वार किया जाता रहा। वे बेसुध होकर गिर गए। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। उधर पार्टी में मौजूद लोगों ने आननफानन में मामले से पुलिस को अवगत कराया और गगन को लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया।
गगन के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। हत्या की इस घटना से जहां उत्तम नगर ए ब्लाक के लोग काफी दुखी हैं, वहीं पीड़ित परिवार में शोक व्याप्त है।
घटना के कारणों के बारे में पुलिस नहीं दे रही जानकारी
घटना क्यों हुई, इस बारे में अभी पुलिस अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह रहे हैं। कुछ लोग जहां इसे पैसे के लेनेदन से जुड़ा मामला बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ऐसा लगता है कि गगन की हत्या सुनियोजित थी। जिस हिसाब से उसे पार्टी में बुलाया गया और वहां उसपर जानलेवा हमला किया गया, उससे यही लग रहा है, घटना को लेकर आरोपित पहले से तैयार थे। मौका मिलते ही उन्होंने गगन को निशाने पर ले लिया।
यह भी पढे़ेंः Double Murder in Delhi: पहले छुए पैर, फिर बरसाईं गोलियां; CCTV में कैद हुई दीवाली पर ताबड़तोड़ फायरिंग की पूरी घटना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।