दिल्ली में आज से इन बसों को नहीं मिलेगी एंट्री, परिवहन विभाग की 18 टीमें प्रमुख प्रवेश मार्गों पर रहेंगी तैनात
एक नवंबर से बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों का दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए परिवहन विभाग की 18 टीमें तैनात रहेंगी। इस कार्रवाई में दूसरे राज्यों के लिए लंबी दूरी की टूरिस्ट बसों को छूट दी गई है। परिवहन विभाग ने रणनीति के तहत प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए 114 टीमें लगा दी हैं। ये टीमें रात दिन के हिसाब से लगाई गई हैं।
By V K ShuklaEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 31 Oct 2023 10:32 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एक नवंबर से बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों का दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। इसके लिए आज से दिल्ली की सीमा पर 18 टीमें तैनात रहेंगी। ये टीमें रात दिन के हिसाब से तैनात होंगी।
इस कार्रवाई में टूरिस्ट बसों को दी गई छूट
ये वे प्रमुख मार्ग हैं जहां से दिल्ली में दूसरे राज्यों की बसें प्रवेश करती हैं। ये टीमें दिल्ली की सीमा पर आने वाली बसों की जांच करेंगी। इसके अलावा तीनों अंतर्राज्यीय बस अड्डों पर एक एक टीम हर समय मौजूद रहेगी। इस दौरान अगर कहीं भी बस मिलेगी तो उसे जब्त किया जाएगा। इस कार्रवाई में दूसरे राज्यों के लिए लंबी दूरी की टूरिस्ट बसों को छूट दी गई है।
प्रदूषण को रोकने के लिए लगाई गई 114 टीमें
बता दें कि दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए 114 टीमें लगाई गई हैं। इसमें भारी व्यावसायिक वाहनों की जांच के लिए 18 टीमों को लगाया गया था जो रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक ओवरलोडिंग ट्रकों व भारी वाहनों की निगरानी के लिए दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में काम कर रही थीं।
Also Read-
परिवहन विभाग का बड़ा आदेश- 1 नवंबर से दिल्ली में नहीं मिलेगी इन बसों को एंट्री, जानिए क्या है पूरा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।