Delhi AIIMS के न्यू प्राइवेट वार्ड से स्थानांतरित होंगी बच्चों के इलाज की सुविधाएं, प्रशासन ने दिए निर्देश
Delhi AIIMS एम्स के न्यू प्राइवेट वार्ड से बच्चों के इलाज से जुड़ी सुविधाएं नवनिर्मित मातृ एवं शिशु ब्लाक में स्थानांतरित की जाएंगी। इस बाबत एम्स प्रशासन ने पीडियाट्रिक विभाग को 30 सितंबर तक सुविधाओं को मातृ एवं शिशु ब्लाक में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। इससे बच्चों और महिलाओं से संबंधित इलाज की सभी सुविधाएं मातृ एवं शिशु ब्लाक में एक छत के नीचे उपलब्ध हो जाएगी।
By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 01:57 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Delhi AIIMS: एम्स के न्यू प्राइवेट वार्ड से बच्चों के इलाज से जुड़ी सुविधाएं नवनिर्मित मातृ एवं शिशु ब्लाक में स्थानांतरित की जाएंगी। इस बाबत एम्स प्रशासन ने पीडियाट्रिक विभाग को 30 सितंबर तक सुविधाओं को मातृ एवं शिशु ब्लाक में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।
इससे बच्चों और महिलाओं से संबंधित इलाज की सभी सुविधाएं मातृ एवं शिशु ब्लाक में एक छत के नीचे उपलब्ध हो जाएगी। साथ न्यू प्राइवेट वार्ड में खाली हुए जगह का इस्तेमाल कैंसर मरीजों की कीमोथेरेपी के लिए होगा।
यह भी पढ़ें- आध्यात्मिक और सामाजिक मूल्य होंगे दिल्ली AIIMS में पाठ्यक्रम का हिस्सा, योग-ध्यान के अलावा ये भी होंगे शामिल
मातृ एवं शिशु ब्लॉक में चिकित्सा सेवाएं हुईं शुरू
उल्लेखनीय है कि मातृ एवं शिशु ब्लाक में चिकित्सा सेवाएं शुरू हो चुकी है। एम्स के पीडियाट्रिक, पीडियाट्रिक सर्जरी और गायनी विभाग के आइपीडी सेवाएं मातृ एवं शिशु ब्लाक में स्थानांतरित हो चुकी हैं।
पीडियाट्रिक सर्जरी और गायनी विभाग की ओपीडी भी मातृ एवं शिशु ब्लाक में होती है। इसके अलावा आपरेशन थियेटर भी शुरू हो चुके हैं। एम्स प्रशासन के अनुसार, पीडियाट्रिक विभाग की नर्सरी अभी न्यू प्राइवेट वार्ड में चल रही है, क्योंकि मातृ एवं शिशु ब्लाक में नर्सरी की सुविधा पहले विकसित नहीं हो पाई थी।
अब मातृ एवं शिशु ब्लाक में नर्सरी की सुविधा विकसित हो गई है। इसलिए बच्चों के इलाज से संबंधित सेवाओं को वहां स्थानांतरित किया जाएगा। इससे बच्चों के इलाज में सुविधा होगी।
रिपोर्ट इनपुट- रणविजय सिंहयह भी पढ़ें- एम्स के IRCH से कैंसर के इलाज की सेवाएं NCI होंगी शिफ्ट, डॉक्टरों में असमंजस की स्थिति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।