Move to Jagran APP

नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी के बीच शुरू हुई मेट्रो की ट्रायल सेवा

नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी के बीच शुक्रवार को ट्रायल शुरू हो गया है। यह रूट 6.8 किलोमीटर लंबा है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 28 Dec 2018 06:40 PM (IST)
Hero Image
नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी के बीच शुरू हुई मेट्रो की ट्रायल सेवा
नई दिल्‍ली, जेएनएन। मेट्रो से सफर करने वालों के लिए एक और खुशखबरी। पिंक लाइन लाजपत नगर-मयूर विहार पॉकेट एक कॉरिडोर पर मेट्रो के सफर शुरू होने से मात्र दो दिन शेष हैं वहीं अब एक और रूट पर मेट्रो का ट्रायल शुरू हो चुका है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्‍द ही इस रूट पर भी मेट्रो यात्री फर्राटे भरेंगे। नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी के बीच शुक्रवार को ट्रायल शुरू हो गया है। यह रूट 6.8 किलोमीटर लंबा है।

यह परीक्षण अभी प्रारंभिक हैं और सिग्नल से ट्रायल जल्द ही शुरू होगा।  यह पूरा एलिवेटेड सेक्‍शन है। इस रास्‍ते में छह स्‍टेशन होंगे। सिग्‍नल के शुरू होने पर भी इस रूट की खासी टेस्‍टिंग होगी। इस दौरान ट्रेन की स्‍पीड, बेंक्रिग सिस्‍टम के साथ-साथ स्‍पीड में अंतर लाकर हर पहलू की जांच की जाएगी।तारों को भी पूरी तरह से चेक किया जाएगा। एनएच 24 के पास होने के कारण इस रूट का निर्माण काफी संघर्ष से भरा रहा। आपको बता दें कि एनएच -24 काफी व्‍यस्‍त सड़कों में शुमार है। हर दिन लाखों गाड़ियों की ट्रैफिक के बीच यह निर्माण बहुत चुनौतियों से भरा रहा।

 स्‍टेशनों के नाम

  • सेक्‍टर 34
  • सेक्‍टर 52
  • सेक्‍टर 61
  • सेक्‍टर 59
  • सेक्‍टर 62
  • इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।