दिल्ली में पहली बार दौड़ेगी Namo Bharat Train, 40 मिनट में पूरा होगा 72 किमी का सफर; नोएडावाले भी खुश
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन नवंबर से शुरू होगा। यह ट्रेन न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ स्टेशनों के बीच की यात्रा को 35-40 मिनट में पूरा करेगी। न्यू अशोक नगर स्टेशन पर दो अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज 550 से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल और समर्पित पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ प्वाइंट भी होंगे।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली- मेरठ कॉरिडोर आरआरटीएस पर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच करीब 12 किमी के खंड पर नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन नवंबर से शुरू हो जाएगा। एक बार चालू हो जाने के बाद न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ स्टेशनों के बीच की यात्रा 35 से 40 मिनट में हो सकेगी।
न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन की लंबाई लगभग 215 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है। कानकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल पूरे हो चुके हैं और छत का काम प्रगति पर है। न्यू अशोक नगर तक ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। ओएचई और सिग्नलिंग का काम भी प्रगति पर है।
दो अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज का निर्माण
आसपास के इलाकों से स्टेशन तक कनेक्टिविटी और पहुंच को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) स्टेशन पर दो अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण भी कर रहा है। एक 42 मीटर लंबा- 6.5 मीटर चौड़ा एफओबी चिल्ला गांव और मयूर विहार एक्सटेंशन के आस-पास के इलाकों को आरआरटीएस स्टेशन से जोड़ेगा।45 मीटर लंबा और आठ मीटर चौड़ा होगा एफओबी
स्टेशन के दूसरी तरफ, प्राचीन शिव मंदिर के पास 45 मीटर लंबा और आठ मीटर चौड़ा एफओबी बनाया जा रहा है, जिससे न्यू अशोक नगर इलाके के निवासियों को आसानी से स्टेशन तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।