दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर रखे जर्सी बैरियर से ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, चालक घायल
Delhi Crime News दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर मंगलवार रात एक ट्रक की टक्कर जर्सी बैरियर से हो गई। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोग बैरिकेड्स हटाने की मांग कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर मंगलवार की रात एक ट्रक की टक्कर यहां लगे जर्सी बैरियर से हो गई। जोरदार टक्कर लगने की वजह से चालक ट्रक के अंदर ही फंस गया। यहां मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक का गेट तोड़कर घायल को बाहर निकाला।
इसकी सूचना तुरंत एंबुलेंस को दी। घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को तुरंत पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि घायल अभी बयान देने के स्थिति में नहीं है। बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आठ महीने पहले लगाए थे बैरिकेड्स
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सिंघु बॉर्डर पर करीब आठ महीने पहले दिल्ली पुलिस की ओर से घेराबंदी की गई थी। यहां बड़े-बड़े लोहे के बैरिकेड्स समेत सीमेंट के ब्लॉक्स व जर्सी बैरियर रखे गए थे।करीब चार महीने पहले यहां से सर्विस लेन से दोनों तरफ तो सभी बैरिकेड्स हटा लिए गए हैं, लेकिन फ्लाइओवर के ऊपर अभी भी कई जर्सी बैरियर व ब्लाक्स रखे हुए हैं।
आए दिन होते रहते हैं हादसे
इससे वाहनों की टक्कर होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं, इसके साथ ही यह जाम का कारण भी बन रहे हैं। रविवार की देर रात हरियाणा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सिंघु फ्लाईओवर पर चढ़ते ही यहां रखे जर्सी बैरियर में जोरदार टक्कर मार दी।ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह दबा
टक्कर लगते ही ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से दब गया। यहां से गुजर रहे राहगीरों ने चालक को ट्रक से निकालने की कोशिश की, लेकिन ट्रक का अगला हिस्सा चिपकने के कारण चालक को निकालने में दिक्कत आ रही थी। किसी चालक ने ट्रक के गेट पर रस्सी बांधकर गेट को खींचकर तोड़ा, फिर किसी तरह घायल को बाहर निकाला जा सका।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।