15 अगस्त को दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एलजी और पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र
स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने से ट्रांसपोर्टर चिंतित हैं। इसे लेकर ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाणिज्यिक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना एक सामान्य प्रथा बन गई है। इससे हमें आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इस स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध के आदेश से हजारों ट्रांसपोर्टर चिंतित है। क्योंकि, अचानक ट्रकों को दिल्ली की सीमा पर रोक जाने से जहां ट्रकों की पार्किंग की समस्या पैदा होगी, वहीं समान लदे ट्रकों की सुरक्षा के साथ ही समान तय समय पर नहीं पहुंच पाने को समस्या रहेगी।
इस संबंध में ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस आयुक्त के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि हम एक गर्वित नागरिक के रूप में अपने देश के स्वतंत्रता दिवस के वार्षिक समारोह पर गर्व करते हैं, जिसे प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक लाल किले से तिरंगा फहराकर मनाया जाता है। यह दिन हमारी एकता और स्वतंत्रता का प्रतीक है और हम इन समारोहों के दौरान सुरक्षा की अत्यधिक आवश्यकता को समझते हैं।
ये भी पढ़ें-Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा जवानों का जोश, कई रास्ते बंद; एडवाइजरी जारी
वाणिज्यिक वाहनों पर प्रतिबंध लगाना एक प्रथा बन गई
पत्र में आगे लिखा है कि हम आपके ध्यान में एक ऐसे मुद्दे को लाना चाहते हैं जिसने वर्षों से परिवहन समुदाय के लिए महत्वपूर्ण चुनौतियां खड़ी की हैं। स्वतंत्रता दिवस और इसके पूर्व के पूर्ण ड्रेस रिहर्सल के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाणिज्यिक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना एक सामान्य प्रथा बन गई है। जबकि हम आवश्यक सुरक्षा उपायों का पूर्ण समर्थन करते हैं, इस दृष्टिकोण ने गंभीर व्यवधान और आर्थिक हानि का कारण बना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।