Move to Jagran APP

बच्चों के बीच पहुंचे तेनाली रामा के 'मनी', पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

छात्र-छात्राओं ने सोहित के साथ फोटो खिंचवाए और ऑटोग्राफ भी लिए। इस मौके पर सोहित विजय सोनी ने कहा कि पर्यावरण बचाने और बच्चों को संस्कार देने का कार्य सराहनीय है।

By Edited By: Updated: Wed, 29 Aug 2018 06:56 PM (IST)
Hero Image
बच्चों के बीच पहुंचे तेनाली रामा के 'मनी', पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
फरीदाबाद [जेएनएन]। डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को टीवी कलाकार सोहित विजय सोनी (तेनाली रामा सीरियल के मनी) ने पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। स्कूल के निदेशक पवन गुप्ता व प्रधानाचार्य ज्योति गुप्ता ने हास्य कलाकार का स्वागत किया। सोहित ने अपनी प्रस्तुति से खासा रंग जमाया।

निरोग रहने का संदेश

छात्र-छात्राओं ने सोहित के साथ फोटो खिंचवाए और ऑटोग्राफ भी लिए। इस मौके पर सोहित विजय सोनी ने कहा कि पर्यावरण बचाने और बच्चों को संस्कार देने का कार्य सराहनीय है। इस मौके पर बच्चों ने योग के माध्यम से निरोग रहने का संदेश भी दिया।

पौधों की देखभाल का संकल्प 

स्कूल की अध्यापिका मीनाक्षी डुडेजा तथा चंदन ने अपने जन्मदिन के मौके पर पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। इस अवसर पर भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश शास्त्री, सोमेश शर्मा, संजय सोनी, हरिशंकर शर्मा, श्याम सुंदर शास्त्री, ज्ञानचंद वर्मा तथा राजरानी मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।