दिल्ली में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, बड़ी संख्या में पिस्टल बरामद
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 20 Jan 2020 02:22 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों के पास से 67 पिस्टल बरामद किया गया है। सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपितों के पास से हथियार बनाने के सामान भी बरामद किए हैं। फिलहाल दोनों हथियार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। सेल ने अवैध फैक्ट्री पर छापा मर वहां से 67 पिस्टल बरामद की है।नौकरी के नाम पर एक करोड़ की ठगी, दो दबोचे
गोविंदपुरी थाना पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। आरोपितों की पहचान फिरोज आलम (45) और अबीर पोइलन (34) के रूप में हुई है। आरोपित विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक 70 से ज्यादा लोगों से एक करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने इनके कब्जे व निशानेदही पर नौ पासपोर्ट, पांच मोबाइल और कुछ दस्तावेजों को बरामद किया है।
डीसीपी दक्षिणी-पूर्वी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि 29 नवंबर को पीड़ित प्रवीण शर्मा ने जमाल अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। जानकारी मिली कि जमाल अहमद तुगलकाबाद स्थित एसके इंटरप्राइजेज कंपनी में सहयोगी के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि अहमद ने प्रवीण को फोन करके उज्बेकिस्तान में नौकरी दिलाने की बात कही थी। उससे पहले 60 हजार रुपये मांगे थे। बाद में पासपोर्ट बनाने के लिए 10 हजार और मेडिकल के लिए 2500 रुपये जमा करने को कहा। बाद में पीड़ित तुगलकाबाद स्थित कंपनी पहुंचा तो आरोपित भाग चुके थे। आरोपितों ने एस.के इंटरप्राइजेज के नाम से पंजाब नेशनल बैंक में खाता भी खुलवा रखा था, जहां वे लोगों को राशि जमा करने के लिए कहते थे। कंपनी लोगों से ठगी के पैसे जमा करवाने के बाद फर्जी स्वास्थ्य पत्र भी जारी करती थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।