दिल्ली-एनसीआर मे वाहन चोरी करने वाले दो पकड़े
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: संगम विहार थाना पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर मे वाहन चोरी करने वाले
By Edited By: Updated: Tue, 06 Feb 2018 07:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: संगम विहार थाना पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर मे वाहन चोरी करने वाले दो लोगो को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी आसिफ (22) के रूप मे हुई है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने इनसे चार बाइक और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। पुलिस ने इनके पकड़े जाने से वाहन चोरी के छह मामले सुलझाने का दावा किया है। दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया के मुताबिक, वाहन चोरी की कई शिकायते मिली थी, इसलिए एसएचओ संगम विहार इंस्पेक्टर उपेद्र सिंह के नेतृत्व मे विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संगम विहार से आसिफ को गिरफ्तार किया। फिर उसकी निशानदेही पर ही नाबालिग को भी पकड़ लिया। आसिफ ने पुलिस को बताया कि उसे गाजे की लत थी, जिसे पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी करने लगा। फिर अपने एक नाबालिग दोस्त को भी इसमे शामिल कर लिया। पूछताछ मे दोनो ने कई अन्य मामलो मे भी संलिप्त होने की बात कुबूल की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।