Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, दो बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार

दोनों स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। खुफिया एजेंसियां दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 24 Jul 2018 03:55 PM (IST)
Hero Image
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, दो बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार

नोएडा (जेएनएन)। एक ओर जहां पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में यूपी एटीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने दो बांग्लादेशी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में दो बांग्लादेशी आतंकियों की गिरफ्तारी से खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान बांग्लादेश निवासी मुशर्रफ उर्फ मूसा और रुबेल अहमद के रूप में हुई है। एटीएस सूत्रों के अनुसार, दोनों आतंकी बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के सक्रिय सदस्य हैं। दोनों कुछ समय पहले ही ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में ठिकाना बनाने के लिए आए थे।

गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसे थे दोनों आतंकी
जानकारी के मुताबिक, दोनों की गिरफ्तारी सूरजपुर क्षेत्र से पश्चिम बंगाल पुलिस और यूपी एटीएस ने संयुक्त रूप से की है। शुरुआती जानकारी यही सामने आ रही है कि दोनों आतंकी बांग्लादेश के रहने वाले हैं, जो गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसे थे। वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस की सूचना पर यूपी एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन में दोनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया।

खुफियां एजेंसियां पता लगाएंगी, क्या था भारत आने का मकसद?
एटीएस, एलआईयू व आईबी समेत तमाम खुफिया एजेंसियां गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। आतंकी गतिविधियों की वजह से बांग्लादेश सरकार ने इस संगठन को प्रतिबंधित कर रखा है। इन आतंकियों के भारत आने का क्या मकसद है? इन्होंने भारत में कहां-कहां रैकी की है? खुफियां एजेंसियां इसकी जानकारी जुटा रही हैं। साथ ही इनके सामान की बारीकी से जांच की जा रही है। अभी तक की तलाशी में आरोपियों के पास से पासपोर्ट या भारत आने का कोई अन्य वैधानिक दस्तावेज नहीं मिला है।

बता दें कि आइएस और हिजबुल मुजाहिदीन के अलावा दिल्ली पर दिल्ली पर खालिस्तानी आतंकियों का भी खतरा मंडराता रहता है। पिछले दिनों खुफिया एजेंसियों को दो खालिस्तानी आतंकियों के भारत में प्रवेश करने की सूचना मिली थी कि। दोनों संसद भवन पर हमला करने के इरादे से भारत आए थे। इसके बाद पुलिस ने नई दिल्ली व मध्य जिले को अलर्ट किया था। दहशतगर्द मंसूबे में कामयाब न हों सके इसके लिए पुलिस ने संसद सहित दोनों जिले में कई स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया था। संदिग्धों पर अब भी नजर रखी जा रही है।

संसद भवन और दोनों जिलों में पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध के अलावा सुरक्षा कर्मियों को उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु (यूएफओ) को दिखते ही उसे मार गिराने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि खालिस्तान के लखविंदर सिंह और परमिंदर सिंह नाम के दो कुख्यात आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर गए हैं। उनके पास उत्तर प्रदेश के नोएडा की पंजीकृत इनोवा कार है।

सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान पुलिस को कहा है कि यूपी 16 एआर नाम से पंजीकृत सफेद रंग की इनोवा कार को विशेष रूप से चेकिंग करें। दोनों आतंकी की उम्र 40 वर्ष है और बम विस्फोट में माहिर हैं। किसी ने नई दिल्ली जिला पुलिस को फोन कर भी इससे मिलती जुलती जानकारी गत दिनों दी थी। पुलिस ने जांच में पाया कि जिस नंबर ने फोन आया था वह उधमपुर का है। पुलिस की टीम फोन करने वाले की तलाश में जम्मू-कश्मीर रवाना की गई है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें