Delhi Metro News: मेट्रो में यात्रियों का मोबाइल चोरी करते थे, दो गिरफ्तार
Delhi Metro News मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल चोरी होने के बढ़ते मामले को देखते हुए डीसीपी ने चोरों की धर पकड़ के निर्देश दिए थे जिससे कई पुलिस टीम चोरों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 07 Dec 2020 12:38 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मेट्रो ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठा यात्रियों का मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो शातिर चोर को मेट्रो के स्पेशल स्टाफ व आइएनए मेट्रो थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने मोबाइल चोरी के 12 मामले सुलझाने का दावा किया है। डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मणी के मुताबिक गिरफ्तार किए चोरों के नाम राज कुमार उर्फ कालू व अफजल उर्फ तोतला है। राज कुमार जेजे कालोनी, सरिता विहार व अफजल झुग्गी अंधेरिया मोड़, पंखे वाली मस्जिद, महरौली का रहने वाला है। इनके पास से यात्रियों से चुराए गए 15 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें राज कुमार के खिलाफ पहले के आठ व अफजल के खिलाफ 22 अपराधिक मामले दर्ज हैं। अफजल महरौली थाने का घोषित अपराधी है। मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल चोरी होने के बढ़ते मामले को देखते हुए डीसीपी ने चोरों की धर पकड़ के निर्देश दिए थे जिससे कई पुलिस टीम चोरों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी।
बताया जा रहा है कि पिछले 5 दिसंबर को आइएनए मेट्रो थाना के थानध्यक्ष अजय कुमार व स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि यात्रियों से चुराए गए मोबाइल फोन को बेचने के लिए एक चोर एम्स मेट्रो स्टेशन के सबवे के पास आने वाला है। एसीपी नरेश कुमार व अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहले राज कुमार को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों नशे के आदी हैं और जुआ खेलते हैं। इन्हीं गलत आदतों के लिए दोनों को पैसों की जरूरत पड़ती है जिससे दोनों कई साल से मेट्रो में यात्रियों का मोबाइल चोरी करने का काम करते हैं। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।