Move to Jagran APP

Delhi: मेडिकल छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, अंबेडकर अस्पताल के बाहर हिंदू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन

इस मामले को लेकर सैकड़ों की संख्या में सामाजिक व हिंदू संगठनों ने रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से सहायक प्रोफेसर के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली को संदेशखाली नहीं बनने देंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई अन्य छात्राओं के साथ भी ऐसी घटना होने की आशंका है।

By shamse alam Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 18 Mar 2024 05:21 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: दो मेडिकल छात्राओं ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल व मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर सोमवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में सामाजिक व हिंदू संगठनों के अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर सहायक प्रोफेसर, दिल्ली सरकार व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इसके साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस से मांग की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने छात्रा की शिकायत मिलने के बाद आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ 354 के तहत मामला दर्ज कर प्रोफेसर को नोटिस भेजकर मामले की जांच में जुड़ने के लिए कहा है।

सोमवार की सुबह से ही अंबेडकर अस्पताल के गेट नंबर-2 के बाहर प्रदर्शनकारी पहुंचने लगे। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रही। वक्ताओं ने इस कथित छेड़छाड़ के मामले को दबाने का आरोप लगाया।

छात्रा ने कॉलेज के ही सहायक प्रोफेसर पर लगाया आरोप

हिंदू जागरण मंच (दिल्ली प्रांत) के पदाधिकारी राम किशन ने बताया कि कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने कॉलेज के ही सहायक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सहायक प्रोफेसर सलीम शेख पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसपर कानूनी कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी मिले हैं। जब तक कानूनी कार्रवाई चल रही है, प्रोफेसर को कॉलेज से मुक्त किया जाना चाहिए।

रिठाला विधानसभा से बीजेपी से पूर्व विधायक प्रत्याशी मनीष चौधरी ने कहा कि पहले पीड़ित छात्राओं ने हिम्मत दिखाई और प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की, लेकिन कई दिन तक इस मामले को दबाने का प्रयास होता रहा। छात्राएं अड़ी रहीं, तब जाकर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई। 

अंदेशा जताया कि यौन उत्पीड़न का शिकार हुई छात्राओं की संख्या और ज्यादा हो सकती हैं। अस्पताल प्रशासन ने प्रोफेसर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को लेकर चार दिन का समय मांगा है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

प्रोफेसर पर दो छात्राओं ने लगाए हैं आरोप

जानकारी के मुताबिक अंबेडकर अस्पताल में कार्यरत सहायक प्रोफेसर सलीम शेख पर आरोप है कि उन्होंने बीते 31 जनवरी 2024 को उन्होंने वाइवा के दौरान एमबीबीएस की दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया।

इस घटना के विरोध में पीड़ित मेडिकल छात्रों ने 22 फरवरी को रोहिणी नार्थ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई अन्य छात्राओं के साथ भी ऐसी घटना होने की आशंका है।

दिल्ली को नहीं बनने दंगे संदेशखाली

प्रदर्शनकारियों में महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुई। प्रदर्शनकारी महिलाएं सहायक प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी की मांग करती रही। इस दौरान नारे लगाते रहे कि दिल्ली को संदेशखाली नहीं बनने देंगे। नारेबाजी करते हुए कहा कि सहायक प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। कुछ देर के लिए प्रदर्शनकारियों ने मुख्य बवाना सड़क पर जाम लगा दिया।

अस्पताल के बाहर मुख्य बवाना सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर सड़क खाली कराया। दोपहर तक प्रदर्शनकारी अस्पताल के गेट पर ही डटे रहें। इस मौके पर महिला न्याय समिति, सर्व समाज एकता मंच, भारतीय मानवाधिकारी आयोज (रजि.) के अलावा विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच समते कई सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

इस मौके पर उत्तर-पश्चिम जिला बीजेपी अध्यक्ष सत्यनारायण गौतम, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, नवल किशोर दास महंत, पंकज यादव, बीजेपी पार्षद स्मिता कौशिक, नरेंद्र सिंह, प्रवेशवाही, धर्मवीर शर्मा व मनोज मलिक मौजूद रहें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।