Move to Jagran APP

Delhi Fire News: कीर्ति नगर इलाके में लकड़ी की दुकान में लगी आग, दम घुटने से 2 लोगों की मौत

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में फर्नीचर की दुकान में रविवार सुबह भीषण आग लगी गई। आग लगने से कमरा बंद कर सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चल सका है। दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:26 AM (IST)
Hero Image
आग लगने से फर्नीचर का सामान जल गया। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में फर्नीचर मार्केट स्थित दुकान में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर और चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। इससे दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने की घटना में मरने वाले दोनों लोग घटना के वक्त सो रहे थे। आग लगने के बाद दोनों कमरे से बाहर नहीं निकल पाए, जिसकी वजह दम घुटने से उन दोनों की जान चली गई।

थाना कीर्ति नगर में आग लगने के बारे में लगभग सुबह 4:30 बजे जानकारी मिली। सूचना पर आग बुझाने के लिए कुल 7 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है।

मरने वालों की हुई पहचान

1. अतुल राय पुत्र रामविलास राय निवासी आजमगढ़, यूपी, उम्र लगभग 45 वर्ष

वह उसी परिसर में मजदूर के रूप में काम कर रहा था और वहीं सोता था।

2. नंद किशोर दुबे पुत्र देव नारायण दुबे निवासी गया, बिहार, उम्र लगभग 65 वर्ष

वह रिक्शा चालक के रूप में काम करता था।

पटाखे से मकान में लगी आग, एक घंटे में पाया काबू

पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में शुक्रवार रात को पटाखे से एक मकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जगतपुरी थाना मामले की जांच कर रही है।

दमकल ने बताया कि शुक्रवार रात 10:07 बजे जगतपुरी में आग लगने की सूचना मिली थी। दो मंजिलों पर आग लगी हुई थी। भू-तल पर आफिस बना हुआ है और पहली व दूसरी मंजिल पर प्लास्टिक के समान का गोदाम है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवाली के जश्न में लोग पटाखे फोड़ रहे थे, अचानक से पटाखा दूसरी मंजिल पर चला गया और भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त मकान में कोई नहीं था।

दीवाली के अगले दिन आग लगने की 400 से अधिक कॉल मिलीं

दीवाली के दिन दिल्लीवासियों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की थी जिसको लेकर अग्निशमन विभाग को पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक 318 कॉल्स मिली थीं। दीवाली के अगले दिन शुक्रवार को लोगों ने रिकार्ड तोड़ पटाखे फोड़े और अग्निशमन विभाग को सर्वाधिक 400 से अधिक कॉल्स मिलीं, जिसमें आग लगने की 365 से अधिक कॉल्स थीं।

अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल विभाग को शुक्रवार के दिन सर्वाधिक 400 से अधिक कॉल्स मिलीं, जिसमें पटाखे फोड़ने, घरों में दीये जलाने व अन्य आग से संबंधित 365 से अधिक कॉल्स थीं। अधिकारी के अनुसार, इन घटनाओं में कोई बड़ी घटना नहीं थी और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू

उन्होंने आगे बताया कि अग्निशमन विभाग को 24 घंटे के भीतर इतनी संख्या में कॉल्स पहले कभी नहीं मिली हैं। वहीं कूड़े वाले क्षेत्रों में आग लगने से संबंधित सौ अधिक कॉल्स मिली हैं। गनीमत रही इन घटनाओं में कहीं से भी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग की अलग-अलग टीमों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग की घटनाओं पर काबू पाया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।