Delhi Crime: दिल्ली के शाहदरा में गोलीबारी, दो लोगों की मौत; एक घायल
दिल्ली में शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना में दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। डीसीपी शाहदरा ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे पीएस फर्श बाजार में फायरिंग की पीसीआर कॉल मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आकाश (40) और ऋषभ (16) की जान चली गई और कृष शर्मा (10) घायल हो गए।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली में शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना में दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। डीसीपी शाहदरा ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे पीएस फर्श बाजार में फायरिंग की पीसीआर कॉल मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आकाश (40) और ऋषभ (16) की जान चली गई और कृष शर्मा (10) घायल हो गए।
डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम का कहना है कि रात करीब 8.30 बजे हमें एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि बिहारी कॉलोनी में फायरिंग हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आकाश (40) उनका भतीजा है ऋषभ (16) और उनके बेटे कृष (10) को गोली मारी गई है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि पांच राउंड गोलियां चलाई गईं।
#WATCH | Delhi: DCP Shahdara Prashant Gautam says, "At around 8.30 pm, we received a PCR call informing that there had been firing in the Bihari Colony and some people were injured. Upon reaching the spot, it was known that Akash (40) his nephew Rishab (16) and his son Krish (10)… https://t.co/BqAwGVwH9E pic.twitter.com/swBryX1AXc
— ANI (@ANI) October 31, 2024
दिल्ली के बवाना में रोटियों के लेकर हत्या
साथ ही डीसीपी निधिन वलसन ने कहा घटना के बारे में बताया कि इस घटना से एक दिन पहले यानी कल पुलिस ने बवाना थाने में हत्या का मामला दर्ज किया, जिसमें रोटियों को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी ने पीड़ित से रोटियां मांगीं। झगड़ा शुरू हुआ और गुस्से में आरोपी ने पीड़ित को बिल्डिंग की चौथी मंजिल से धक्का दे दिया। पीड़ित को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया।आरोपी असलम उर्फ मुला घटनास्थल से भाग गया। आरोपी को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है... दोनों यूपी के रहने वाले हैं और पीड़ित अयोध्या का रहने वाला है। दोनों एक फैक्ट्री में काम करते थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।