Move to Jagran APP

Delhi: कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार, विदेश से करता है संचालन

क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं। इनके खिलाफ हत्या हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने के 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों पालम गांव थाने के घोषित बदमाश हैं। नंदू विदेश में रहकर भारत में अपने गिरोह को संचालित कर रहा है।

By Rakesh Kumar SinghEdited By: Sonu SumanUpdated: Sat, 09 Dec 2023 12:51 PM (IST)
Hero Image
कपिल सांगवान गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार। इसमें एक नाबालिग शामिल।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने बाहरी दिल्ली के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं। इनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने के 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों पालम गांव थाने के घोषित बदमाश हैं। नंदू विदेश में रहकर भारत में अपने गिरोह को संचालित कर रहा है।

आरोपी विनोद उर्फ ​​विक्की उर्फ ​​संन्यासी (43 वर्ष), चंदर विहार, सेक्टर 7, द्वारका, दिल्ली का मूल निवासी है। उसने सिर्फ 10वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है। बचपन में वह इलाके के बुरे लोगों के संपर्क में आया और अपराध की दुनिया में शामिल हो गया। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास और छिनैती के कुल 13 मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में पैरोल पर बाहर आया था। वहीं दूसरा आरोपी नाबालिग है।

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार, दिल्ली के VIP इलाके में हुई मुठभेड़ में शामिल था एक नाबालिग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।