दिल्ली में दो बहनों ने पूर्व DSP पर किया हमला, फिर खुद को फ्लैट में किया बंद; इस तरह निकालीं गई बाहर
पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव में दो बहनों ने पुलिसकर्मियों समेत 10 लोगों को कार से टक्कर मार दी। दोनों बहनों ने अपने फ्लैट के बाहर खड़ी बुजुर्ग की पत्नी दो बेटियों पर भी हमला किया। पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है। अपार्टमेंट में बेवजह हॉर्न बजाने का विरोध करने पर दो बहनों ने पूर्व डीएसपी पर भी हमला किया।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अनेकांत अपार्टमेंट के अंदर शुक्रवार रात को बिना वजह कार का हॉर्न बजाने का विरोध करने पर दो सगी बहनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीएसपी पर हमला कर दिया। दोनों ने उन पर मिट्टी के दीये व गमले से हमला कर चोटिल कर दिया।
चाकू से हत्या करने का किया प्रयास
वारदात के बाद दोनों बहनों ने खुद को अपने फ्लैट में बंद कर लिया। घायल हालत में पुलिस ने बुजुर्ग व कैंसर से पीड़ित अशोक शर्मा को एलबीएस में भर्ती करवाया। देर रात उन्हें छुट्टी मिली। शनिवार देर शाम को उन्हीं दोनों बहनों ने अपने फ्लैट के बाहर खड़ी बुजुर्ग की पत्नी शांति शर्मा, दो बेटियों रीना शर्मा व प्रतिभा पर हमला कर दिया। तीनों के हाथों पर काटा और जमकर पीटा। चाकू से हत्या करने का प्रयास किया।
स्थानीय लोगों ने फ्लैट को घेरा
मारपीट कर फिर से आरोपित युवतियों ने खुद को फ्लैट में कैद कर लिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार साढ़े छह बजे सोसायटी में मारपीट व हंगामे की सूचना मिलते ही न्यू अशोक नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने फ्लैट नंबर एक को घेरा हुआ था। मौके पर पीड़ित अशोक शर्मा मिले। जिन्होंने बताया कि भव्य जैन व छवि जैन नाम की दो बहनों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की है।
पुलिस की चेतावनी के बावजूद नहीं निकली घर से बाहर
पुलिस की कई चेतावनी के बाद भी दोनों बहने अपने फ्लैट से बाहर नहीं आईं। उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस ने उनके फ्लैट का बिजली व पानी का कनेक्शन कटवा दिया। दोनों बहनों की स्विफ्ट डिजायर कार के दो पहियों की हवा लोगों ने निकाल दी। सोसायटी के लोगों ने बताया कि इस बात से नाराज होकर दोनों बहनें फ्लैट से बाहर निकली। अपने-अपने मोबाइल में पुलिस व लोगों के वीडियो बनाए।कार से स्कूटी को घसीटा
फ्लैट के बाहर खड़ी अपनी कार में बैठकर भागने लगी। लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो दो पुलिसकर्मियों समेत दस लोगों को टक्कर मार दी। पुलिस की पीसीआर वैन समेत अन्य वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। गेट पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए सोयायटी के बाहर चली गईं। एक स्कूटी में टक्कर मारकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गईं। पुलिस उनका पीछा करती रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।