Delhi News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर बीच सड़क पर दो बहनों को पीटा, पांच महीने बाद आरोपित गिरफ्तार
Delhi News आरोपित की पहचान कुलदीप उर्फ बाक्सर के रूप में हुई है। पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिए आरोपित फरार चल रहा था। आरोपित की इलाके में काफी दहशत है लोगों के मन से उसका डर निकालने के लिए आरोपित को पुलिस वारदात स्थल पर भी लेकर गई।
By Pradeep Kumar ChauhanEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 11:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। खजूरी इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बीच सड़क दो बहनों को पीटने वाले आरोपित युवक पुलिस ने पांच महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान कुलदीप उर्फ बाक्सर के रूप में हुई है। पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिए आरोपित फरार चल रहा था। आरोपित की इलाके में काफी दहशत है, लोगों के मन से उसका डर निकालने के लिए आरोपित को पुलिस वारदात स्थल पर भी लेकर गई।
लोगों से कहा कि किसी बदमाश से डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है। पीड़िता के परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपित को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए, ताकि कोई युवती सड़क पर चलने से घबराए नहीं। प्राथमिकी के अनुसार 23 वर्षीय युवती गत दस मई को अपनी छोटी बहन को दसवीं की बोर्ड परीक्षा दिलवाने के लिए परीक्षा केंद्र जा रही थी।रास्ते में मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, दोनों बहनों ने विरोध किया तो आरोपित ने दोनों को बीच गली में पीट दिया था। पीड़िता का आरोप था कि आरोपित पिछले काफी दिनों से उसका पीछा कर रहा था, जिस वक्त वह दोनों बहनों काे मार पीट रहा था।
तब मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी, लेकिन आरोपित की दहशत की वजह से लोग तमाशबीन बने हुए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत की। तभी से आरोपित फरार चल रहा था, शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार दोपहर को निशानदेही के लिए पुलिस उसे वारदात स्थल पर लेकर गई, लोगों से स्पष्ट कहा कि अगर कोई बदमाश इलाके में किसी भी तरह परेशान करें तो पुलिस के पास आएं। पुलिस उसे कानूनी रूप से सजा देगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।