Move to Jagran APP

Job Frauds: इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को ठगने वाले दो आरोपितों को उत्तर-पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान पहाड़गंज के शेख मगन व नबी करीम के रमीज राजा के रूप में हुई है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 05:55 PM (IST)
Hero Image
आरोपितों के पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को ठगने वाले दो आरोपितों को उत्तर-पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान पहाड़गंज के शेख मगन व नबी करीम के रमीज राजा के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपित फेसबुक पर विज्ञापन देकर एक वर्ष में 200 लोगों को ठग चुके हैं।

मिली 20 हजार रुपये ठगने की शिकायत

उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के बहाने करीब 20 हजार रुपये ठगने की शिकायत मिली थी। साइबर थाने में मामला दर्ज कर एसएचओ विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने उन खातों की डिटेल निकाली जिसमें पैसे मंगवाए गए थे। मंगलवार को छापेमारी कर नबी करीम में छापेमारी कर शेख मगन व रमीज राजा को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पता लगा कि आरोपित 200 लोगों को अब तक ठग चुके हैं।

नौकरी के नाम पर आसानी से लोगों को बनाते थे शिकार

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगते थे। इसके बाद पंजीकरण, वर्दी आदि के नाम पर उनसे पांच किश्तों में करीब 20 हजार रुपये गूगल-पे करवा लेते थे। पुलिस उन बैंक खातों का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिनमें ठगी के पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।

राज पार्क थाना पुलिस ने दो झपटमार दबोचे

वहीं, राज पार्क थाना पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान किराड़ी के अजय व मंगोलपुरी के नीरज उर्फ राहुल के रूप में हुई है। आरोपित के पास से मोबाइल व बाइक बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों की गिरफ्तारी से दो मामलों को हल कर लिया गया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित इन मोबाइल को कहां बेचते थे। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि राज पार्क थाने के हेड कांस्टेबल घनश्याम और जगदीश इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी वक्त पुलिस ने बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को संदेह होने पर रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कर्मियों ने तेजी दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। जांच में मोबाइल चोरी का पाया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।