IGI Airport: युगांडा के नागरिक को 234 ग्राम हेरोइन के साथ किया गया गिरफ्तार, तीन करोड़ रुपये कीमत होने का अनुमान
दिल्ली के कस्टम अधिकारियों ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर युगांडा के एक नागिरक को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से साढ़े तीन करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन जब्त किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बरामद किए गए हेरोइन का वजन 234 ग्राम था।अधिकारियों के मुताबिक विशेष इनपुट मिलने के बाद कस्टम की टीम ने यह बरामदगी की है।
एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली के कस्टम अधिकारियों ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर युगांडा के एक नागिरक को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से साढ़े तीन करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन जब्त किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बरामद किए गए हेरोइन का वजन 234 ग्राम था।
अधिकारियों के मुताबिक विशेष इनपुट मिलने के बाद कस्टम की टीम ने यह बरामदगी की है। आरोपी आदीस अबाबा से दिल्ली पहुंचा था। उसे एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: शख्स ने पंखे से लटककर दी जान, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं; पुलिस ने शुरू की जांच
दो दिन पहले ही राजस्व आसूचना निदेशालय ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक युगांडा के नागरिक के कब्जे से 8.90 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन बरामद की गई थी। आरोपी महिला इसे अपने फर्जी बाल और अंडरवियर में छिपाकर भारत ला रही थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।