Delhi: अक्षरधाम मंदिर में करीब 45 मिनट रुके ब्रिटेन PM ऋषि सुनक, पत्नी संग टेका माथा; कहा- मैं आता रहूंगा...
Rishi Sunak मंदिर प्रबंधन ने बताया कि प्रधानमंत्री ऋषि और उनका काफिला रविवार सुबह पौने सात बजे मंदिर पहुंचा था। मंदिर में वे करीब 45 मिनट तक रुके। मंदिर के स्वामियों व अन्य पदाधिकारियों ने पारंपरिक हिंदू तरीके से माला पहनाकर माथे पर टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया। दर्शन के बाद ऋषि ने कहा कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा वह यहां दर्शन के लिए आते रहेंगे।
By Nikhil PathakEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 10 Sep 2023 03:19 PM (IST)
पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। अक्षरधाम मंदिर की सुंदरता और इसके शांति, सद्भाव और एक बेहतर इंसान बनने के सार्वभौमिक संदेश से काफी अभिभूत हैं। यह न केवल पूजा स्थल है, बल्कि एक मील का पत्थर है जो भारत के मूल्यों, संस्कृति और विश्व में योगदान को चित्रित करता है। यह विश्वास, भक्ति और सद्भाव के शाश्वत हिंदू आध्यात्मिक संदेशों को बढ़ावा देता है। मुझे और मेरी पत्नी को भगवान स्वामीनारायण व भगवान श्रीराम के दर्शन कर काफी खुशी हुई है। उक्त भाव ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने व्यक्त किए।
वह रविवार सुबह अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भगवान स्वामीनारायण के दर्शनों के लिए अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे। ऋषि ने कहा कि ब्रिटेन में वह इन्हीं मूल्यों और संस्कृति को ब्रिटिश भारतीय समुदाय द्वारा देश में किए गए सकारात्मक योगदान के माध्यम से देखते हैं।
उन्होंने विश्वास जताते हुए कि महंत स्वामी महाराज अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित राबिंसविले में बने सुंदर व आकर्षक स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का जल्द ही उद्घाटन करेंगे।
Akshardham Mandir: दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर जहां दर्शन करने पहुंचे ऋषि सुनक, जानें अक्षरधाम की खासियत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।