Move to Jagran APP

Delhi Riots 2020: तिहाड़ जेल में कैद उमर खालिद ने बहन के निकाह के लिए मांगी जमानत, 25 नवंबर को होगी सुनवाई

Umar Khalid News तिहाड़ जेल में दो साल से ज्यादा समय से कैद उमर खालिद ने अंतरिम जमानत की मांग की है। उसने अर्जी में बताया है कि 28 दिसंबर को उसकी छोटी बहन का निकाह होना है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 21 Nov 2022 12:43 PM (IST)
Hero Image
Umar Khalid News: उमर खालिद ने बहन के निकाह के लिए मांगी अंतरिम जमानत
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे (Northeast Delhi Riots) की साजिश के आरोपित उमर खालिद (Umar Khalid) ने बहन के निकाह के लिए दो सप्ताह की अंतरिम जमानत मांगी है। उसकी अर्जी पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सत्यापन रिपोर्ट तलब की है। इसे लेकर 25 नवंबर को सुनवाई होगी।

20 दिसंबर से 3 जनवरी तक के लिए मांगी अंतरिम जमानत

उमर खालिद दो साल से ज्यादा समय से तिहाड़ जेल में बंद है। उसने अर्जी में बताया कि 28 दिसंबर को उसकी छोटी बहन का निकाह कालिंदी कुंज स्थित बैंक्वेट हाल में होना है। उससे पहले 26 दिसंबर को हल्दी समारोह और 27 दिसंबर को मेहंदी समारोह होगा। इसके लिए उसने 20 दिसंबर 2022 से तीन जनवरी 2023 तक के लिए अंतरिम जमानत मांगी है।

उमर का परिवार इस समय जौहरी फार्म में रह रहा है। अर्जी में उसने गुहार लगाई है कि इकलौता भाई होने के कारण निकाह की रस्मों में शामिल होने के अलावा व्यवस्थाएं बनाने में उसकी जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को हाई कोर्ट ने दिल्ली दंगा मामले में साजिश रचने के आरोपित उमर खालिद सहित अन्य आरोपित खालिद सैफी, गुलफिसा फातिमा, मीरन हैदर समेत अन्य की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी थी। 

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली पीठ ने शुक्रवार को कहा थी कि अदालत इस पर विचार करेगी कि वह विशेष अदालत होने के नाते क्या सभी याचिकाओं को नियमित रूप से सुनवाई कर सकेगी या नहीं।

छावला दुष्कर्म-हत्या केस में नया मोड़, आरोपितों को बरी करने पर सुप्रीम कोर्ट में दायर होगी याचिका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।