Move to Jagran APP

केंद्र सरकार ने दिल्‍ली मेट्रो के फेज चार को दी मंजूरी

केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में गुरुवार को दिल्‍ली के मेट्रो फेज चार को मंजूरी दे दी है। इस फेज चार के मेट्रो रूट को दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 07 Mar 2019 09:50 PM (IST)
केंद्र सरकार ने दिल्‍ली मेट्रो के फेज चार को दी मंजूरी
नई दिल्‍ली, जेएनएन। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो रेल के चौथे चरण को मंजूरी दे दी है। इसके तहत राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाले तीन प्रमुख कारिडोर के मसौदे को केंद्रीय कैबिनेट ने वृहस्पतिवार को अनुमोदित किया है। इससे राजधानी के कई प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने में मदद मिलेगी।

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देने आये केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि दिल्ली में कुछ कारिडोर के मसौदे प्रस्तावित हैं, जिसमें से तीन को स्वीकार कर लिया गया है। इसके मुताबिक मुकुंदपुर से मौजपुर, आरके आश्रम-जनकपुरी वेस्ट और ऐरोसिटी- तुगलकाबाद कारिडोर शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में सारे फैसले लिये गये।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तुगलकाबाद से ऐरोसिटी कारिडोर के बन जाने से दिल्ली एयरपोर्ट का रास्ता आसान हो जाएगा। चौथी परियोजना में तीनों कारिडोर में कुल 61.679 किमी की दूरी पर मेट्रो रेल दौड़ेगी। इसमें 17 भूमिगत और 29 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। जबकि 22.359 किमी रेल लाइन भूमिगत होगी और 39.32 किमी ऊपरगामी यानी एलिवेटेड होगी।

पुरी ने मेट्रो रेल का ब्यौरा देते हुए बताया कि तीनों कारिडोर के पूरा करने पर कुल 24,948.65 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें केंद्र व राज्य सरकार का हिस्सा बराबर-बराबर होगा। उन्होंने कहा कि इन कारिडोर के बन जाने से सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। शहर को वाहनों से होने वाले प्रदूषण से राहत मिलेगी। एरोसिटी से तुगलकाबाद लाइन पर कुल 15 स्टेशन होंगे, जिसमें एरोसिटी, महिपालपुर, बसंतकुलंज, सेक्टर-डी, मसूदपुर, किशनगढ़, महरौली, लाडोसराय, साकेत जी ब्लाक, अंबेडकर नगर, खानपुर, तिगरी जंक्शन, तुगलकाबाद रेलवे कालोनी और तुगलकाबाद प्रमुख होंगे।

इसी तरह आरके आश्रम से जनकपुरी वेस्ट कारिडोर लाइन पर कुल 25 स्टेशन होंगे। इसमें आरके आश्रम, मोतियाखान, सदर बाजार, पुलबंगश, घंटाघर-सब्जी मंडी, राजपुरा, डेरावाल नगर, अशोक विहार, भलस्वा, मुकरबा चौक, बादलीमोड़, नार्थ पितमपुरा, प्रशांत विहार, मधुबन चौक, दीपालीचौक, पुष्पांजलिक एंक्लेव, मंगोलपुरी, पीरागढ़ी चौक, पश्चिम विहार, मीराबाग, केशोपुर, कृष्ण पार्क एक्सटेंशन और जनकपुरी वेस्ट प्रमुख स्टेशन होंगे। मौजपुर से मुकुंदपुर के तीसरे कारिडोर पर केवल छह स्टेशन होंगे, जिनमें यमुना विहार, भजनपुरा, खजुरीखास, सूरघाट, जगतपुर गांव और बुरारी प्रमुख होंगे।

केंद्रीय कैबिनेट ने जिन तीन कारिडोर के प्रस्तावों को मंजूर नहीं किया है, उनमें रिठाला-बवाना-नरेला, इंदरलोक-इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर-साकेत जी ब्लाक है। इन प्रस्तावों को स्वीकार न किये जाने के सवाल पर पुरी ने बताया कि मेट्रो काचौथा चरण को शुरु करने में पहले ही बहुत विलंब हो चुका है। इन परियोजनाओं को भी जल्दी ही मंजूरी मिल जाएगी।

दिल्ली-एनसीआर की महत्वपूर्ण खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।