Move to Jagran APP

SP सरकार में 'खास' अफसर के पर कतरे, पद से हटाया तो दिया इस्तीफा

प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही सबसे पहले पहले हर्षवर्धन भदौरिया के पर कतरे गए थे। एक ही दिन में पार्किंग के साथ स्टोर पर्चेज का चार्ज हटा दिया गया था।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 01 May 2017 05:39 PM (IST)
Hero Image
SP सरकार में 'खास' अफसर के पर कतरे, पद से हटाया तो दिया इस्तीफा

नोएडा (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी सरकार में पार्किंग के साथ स्टोर पर्चेज विभाग का कामकाज देखने वाले नोएडा प्राधिकरण के डीएसपी हर्षवर्धन भदौरिया ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही सबसे पहले पहले हर्षवर्धन भदौरिया के पर कतरे गए थे। एक ही दिन में पार्किंग के साथ स्टोर पर्चेज का चार्ज हटा दिया गया था। हालांकि उनकी सेवानिवृति में मात्र चार माह का समय बाकी है, लेकिन चार माह नौकरी करने के बजाय उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया गया है। इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया गया है, जिस कारण वह अभी डीएसपी के रूप में प्राधिकरण में तैनात हैं।

सपा सरकार में अच्छी हनक रखने वाले अधिकारियों में शामिल रहे हर्षवर्धन भदौरिया का रिटायरमेंट से मात्र चार माह पहले इस्तीफा देना नोएडा प्राधिकरण में चर्चा का विषय बना हुआ है। डीएसपी के पद पर रहते हुए उन्हें सपा सरकार में पूरे शहर की सभी पार्किंग के आवंटन व संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी।

वहीं, किसी भी विभाग के लिए कोई भी सामान खरीदने वाले विभाग और स्टोर पर्चेज का चार्ज भी इन्हीं के पास था। डीएसपी के साथ पार्किंग और स्टोर पर्चेज का चार्ज दिए जाने के कारण वह चर्चा में रहे थे। पार्किंग मामले में बड़े पैमाने पर बंदरबाट करने के आरोप लगते रहे।

प्रदेश में सत्ता बदलते ही सबसे पहले हर्षवर्धन भदौरिया से पार्किंग और स्टोर पर्चेज का चार्ज वापस लिया गया था। इसके बाद उन्होंने बीते दिन इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसका कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बताया गया है, लेकिन प्राधिकरण में कई प्रकार की चर्चाएं जोरों पर हैं। उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है और वह फिलहाल ड्यूटी पर हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।