त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के बाद यूपी रोडवेज की घोषणा, जानें- क्या है तैयारी
दिवाली के मद्देनजर गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बरेली रूटों पर एसी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। आसपास के शहरों में भी बसों की संख्या व फेरे बढ़ाए जाएंगे।
By Edited By: Updated: Thu, 25 Oct 2018 08:32 PM (IST)
गाजियाबाद, जेएनएन। त्योहारों पर यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से उनके गंतव्य तक पहुंचाने को रेलवे पहले ही अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा कर चुका है। अब यूपी रोडवेज ने भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अहम घोषणा की है। रोडवेज ने भी लंबी दूरी के यात्रियों का सफर आसान करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
दिवाली पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुगम यात्रा कराने के लिए यूपी रोडवेज त्योहारी सीजन में 100 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इसके साथ ही लोकल और वातानुकूलित बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। रोडवेज की ओर से एक नवंबर से लेकर दस नवंबर तक लोकल और लंबे रूटों पर यह सुविधा दी जाएगी।यूपी रोडवेज के गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिल कुमार सिंह का कहना है कि दिवाली पर्व को देखते हुए परिवहन निगम ने 100 अतिरिक्त बसों के संचालन करने का फैसला किया है। इसके साथ ही बसों में भीड़ न रहे इसके लिए बसों की संख्या अधिकतम रखी जाएगी। वहीं मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर, हापुड़, नोएडा और बुलंदशहर के लिए ज्यादा से ज्यादा बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसके साथ ही कौशांबी डिपो से लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बरेली रूटों पर एसी बसों के भी फेरे बढ़ाए जाएंगे। इससे यात्रियों को सुविधा दी जाएगी।
रोडवेज बसों में लगेंगे कुंभ मेले के बोर्ड
कुंभ मेले को लेकर रोडवेज अधिकारियों की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। रीजन की जो भी बस कुंभ मेले में शामिल की जाएगी उस पर प्रयाग दर्शन और कुंभ की विशेषता व आयोजन तिथियों का जिक्र किया जाएगा। इसी के साथ कुंभ मेले से संबंधित टोल फ्री नंबर भी इसमें अंकित किए जाएंगे। अधिकारियों की मानें तो ऐसा होने से कुंभ यात्रियों को काफी सहायता व लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बसों में नया रंग रोगन भी होगा व सीट का भी ध्यान रखा जाएगा। कुंभ मेले के लिए सभी फिटनेस पास बसें भेजी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कुंभ मेले को लेकर रोडवेज अधिकारियों की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। रीजन की जो भी बस कुंभ मेले में शामिल की जाएगी उस पर प्रयाग दर्शन और कुंभ की विशेषता व आयोजन तिथियों का जिक्र किया जाएगा। इसी के साथ कुंभ मेले से संबंधित टोल फ्री नंबर भी इसमें अंकित किए जाएंगे। अधिकारियों की मानें तो ऐसा होने से कुंभ यात्रियों को काफी सहायता व लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बसों में नया रंग रोगन भी होगा व सीट का भी ध्यान रखा जाएगा। कुंभ मेले के लिए सभी फिटनेस पास बसें भेजी जाएगी।