अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर थी। लेकिन कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि जो बाइडन द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद कमला हैरिस को डेमोक्रेट ने उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, कमला हैरिस जीत दर्ज नहीं कर पाई।
आपको बताना जरूरी होगा कि जेडी वेंस पहले डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक नहीं थे। एक समय था जब, जेडी वेंस ने डोनाल्ड ट्रंप को हिटलर बताया था और उनकी उम्मीदवारी का भी विरोध किया था।
कब हुआ था जेडी वेंस का जन्म
जेम्स डेविड वेंस का जन्म 2 अगस्त, 1984 को अमेरिका में हुआ। जेडी वेंस डोनाल्ड ट्रंप के मजबूत साथी बनकर उभरे हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद जेडी वेंस संयुक्त राज्य अमेरिका के उप-राष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्होंने 2023 से ओहियो से जूनियर यूनाइटेड स्टेट्स सीनेटर के रूप में कार्य किया।
जेडी वेंस ने सैन्य पत्रकार के रूप में किया काम
बता दें कि जेडी वेंस हाई स्कूल करने के बाद वेंस यूएस मरीन कॉर्प्स में शामिल हो गए थे, जहां उन्होंने 2003 से 2007 तक एक सैन्य पत्रकार के रूप में काम किया। उन्होंने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी और येल लॉ स्कूल से स्नातक किया।
जेडी ने वकील के रूप में भी किया काम
इसके बाद जेडी वेंस ने एक कॉर्पोरेट वकील के रूप में कुछ समय तक काम किया। इससे पहले उन्होंने एक उद्यम पूंजीपति के रूप में टेक उद्योग में अपना करियर शुरू किया था। जेडी वेंस का संस्मरण (हिलबिली एलेजी) 2016 में प्रकाशित हुआ था। इसके बाद उनका संस्मरण 2020 में एक फिल्म में रूपांतरित किया गया था।
कभी डोनाल्ड ट्रंप का किया था विरोध
बता दें कि 2016 के चुनाव में जेडी वेंस ने डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी का विरोध किया था। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जेडी ट्रंप के एक मजबूत समर्थक बन गए थे। जेडी वेंस ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम रयान को हराकर ओहियो में 2022 यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट का चुनाव जीता था।
यह भी पढ़ें- US Election Result 2024 LIVE: 'मेरे दोस्त को एतिहासिक जीत की बधाई', PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने पर किया पोस्ट
डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन से पहले वेंस को अपना रनिंग मेट चुना। जेडी वेंस संतानहीनता के मुखर आलोचक हैं और उन्होंने अपने सामाजिक-राजनीतिक पदों पर कैथोलिक धर्मशास्त्र के प्रभाव को स्वीकार किया है।
जेडी वेंस की पत्नी हैं हिंदू
बता दें कि जेडी वेंस की पत्नी उषा हिंदू हैं। 38 वर्षीय उषा के माता-पिता 1970 के दशक में अमेरिका चले गए और अब सैन डिएगो में इंजीनिय¨रग और आणविक जीव विज्ञान पढ़ाते हैं।
येल में पढ़ाई के दौरान वेंस की मुलाकात उषा चिलुकुरी से हुई थी। इसके बाद दोनों ने अपनी मर्जी से 2014 में शादी कर ली। अब दोनों के तीन बच्चे हैं। उषा वेंस ने येल और कैम्ब्रिज में पढ़ाई की, जबकि उनके पिता और दादा दोनों ने भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में पढ़ाया।उषा की छोटी बहन सैन डिएगो में एक सेमीकंडक्टर कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उनकी चाची दक्षिणी भारतीय शहर चेन्नई में एक मेडिकल पेशेवर हैं।
जेडी वेंस ने अपने संस्मरण 'हिलबिली एलेजी' में अपनी पत्नी को 'भारतीय प्रवासियों की सुपरस्मार्ट बेटी' कहा है।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप 2.0 में कैसे रहेंगे भारत-अमेरिका के संबंध, वीजा-व्यापार और रक्षा क्षेत्र में क्या-क्या बदल सकता है?