दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले पर लगाम लगाने की तैयारी, 1.25 लाख लोगों को रोजाना लगेगा टीका
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग मैं सभी से अपील करता हूं जो लोग इसके पात्र हैं वे टीकाकरण के लिए आगे आएं। प्रति दिन 30000-40000 टीके लगाए जा रहे हैं। हम इसे बढ़ाकर 1.25 लाख प्रतिदिन करेंगे। अगले कुछ दिनों में हम अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 18 Mar 2021 04:55 PM (IST)
नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 3 दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बढ़ोतरी है, लेकिन मामूली है। ज्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हम विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं। सीएम ने कहा कि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र दिल्ली में वैक्सिनेशन को अब युद्ध स्तर पर बढ़ाया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर रोज 30-40 हजार कोरोना की वैक्सीन लग रही है। अब हम इसे बढ़ाकर सवा लाख तक ले जा रहे हैं। हम वैक्सीन केंद्रो की संख्या 500 से बढ़ाकर 1,000 करेंगे। सरकारी केंद्रों में वैक्सीन देने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक है। अब इसे बढ़ाकर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया जाएगा। 24 घंटे चलने वाले सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।सभी लोगों को टीका लगाने के लिए केंद्र को पत्र लिखेंगे केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से हमारी अपील है कि टीकाकरण के लिए जो मानक तय किए गए हैं, उनमें थोड़ी ढिलाई दी जाए, सिर्फ 60 साल से अधिक के बुजुर्ग ही नहीं बल्कि सभी टीका लगवा सकें, इसके लिए हम केंद्र सरकार को पत्र भी लिख रहे हैं। अगर केंद्र इजाज़त देती है और हमें वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिलती है, तो हम दिल्ली में 3 महीने के अंदर पूरी वैक्सीन लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब यह सूची जारी करे कि कौन टीका नहीं लगवा सकता। जो लोग अभी भी टीकाकरण से हिचक रहे हैं, उनसे मेरी अपील कि डरें नहीं, टीका लगवाएं, यह सुरक्षित है, मैंने और मेरे माता पिता ने भी लगवाया है, अब हम सेफ हैं।
लापरवाही बरतने वालों पर की जा सकती है सख्ती
मुख्यमंत्री केजरीवील ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जो संख्या 100 तक आ गई थी, अब 500 तक जा पहुंची है। इसके मददेनजर दिल्ली में ट्रेकिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन, निगरानी और सख्ती को बढ़ाया जाएगा। मास्क और शारीरिक दूरी के मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार को आपात बैठक बुलाई और हालात पर विवार विमर्श किया गया। इसके बाद सीएम ने डिजिटल पीसी कर ये जानकारी दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।