Move to Jagran APP

Vande Bharat Train: वंदे भारत में सफर करने वाले ध्यान दें, रेलवे ने बदला नियम; ट्रेन में अब नहीं मिलेगी ये सुविधा

अगर आप एक शहर से दूसरे शहर आने जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन यात्रियों को मिलने वाली इस सुविधा को लेकर अब बदलाव करने का फैसला किया है। रेलवे ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए यह कदम उठाया है।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 25 Apr 2024 10:42 AM (IST)
Hero Image
वंदे भारत में सफर करने वाले ध्यान दें, रेलवे ने बदला नियम
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक लीटर वाली पानी की बोतल मिलती है। रेलवे ने इसमें अब बदलाव करने का निर्णय लिया है।

यात्रियों को एक लीटर की जगह 500 मिलीलीटर की पानी की बोतल प्रदान की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में यात्रियों को दी जाने वाली पानी की बोतल की उपयोगिता की समीक्षा करने के बाद यह कदम उठाया गया है। यह देखा गया है कि अधिकांश यात्री पानी का पूरा उपयोग नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें-

चलती ट्रेन में चोरी हुआ सामान, अब रेलवे यात्री को ब्याज समेत देगा हर्जाना

'यात्रीगण ध्यान दें…' दिल्ली से मुंबई, सिकंदराबाद और बेंगलुरु के लिए आज रवाना होगी जनरल कोच वाली विशेष ट्रेन

पानी की बर्बादी रोकने को लिया फैसला

बोतल में बचा हुआ पानी किसी और के उपयोग लायक नहीं रह जाता है। इस बर्बादी को रोकने के लिए रेलवे द्वारा सभी वंदे भारत ट्रेनों में प्रत्येक यात्री को 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (पीडीडब्ल्यू) बोतल देने का निर्णय लिया है।

500 मिलीलीटर की एक और रेल नीर पीडीडब्ल्यू बोतल यात्रियों की मांग पर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क लिए दी जाएगी। इस तरह से यात्री अपनी जरूरत के अनुसार पानी ले सकेंगे। एक लीटर तक पानी लेने के लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।