Move to Jagran APP

3 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना, 6761 के काटे चालान और 555 वाहन जब्त; फिर कार्रवाई पर क्यों उठा सवाल?

Delhi Pollution Update राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है लेकिन इसको लेकर कार्रवाई में कोई तेजी नहीं है। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए 84 टीमें बनाई गई हैं लेकिन इसके बावजूद भी कार्रवाई बहुत धीमी है। एक नवंबर से अब तक 555 वाहनों को जब्त किया गया है। आगे विस्तार से पढ़िए यह पूरी रिपोर्ट।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 18 Nov 2024 03:48 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Pollution  दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए 84 टीमें भी लगा दी हैं। मगर प्रदूषण को लेकर कार्रवाई अभी धीमी है। पिछले एक नवंबर से कार्रवाई की स्थिति पर प्रकाश डालें तो 6761 चालान काटे हैं, 555 वाहन जब्त किए गए हैं।

कुल 3,1967232 का लगाया गया जुर्माना

अभी तक कुल मिलाकर 3,1967232 का जुर्माना लगाया गया है। मगर जिस तरह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, उस लिहाज से अभी सख्ती नहीं दिख रही है। परिवहन विभाग की प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की स्थित पर नजर डालें तो पिछले ढाई माह में ऐसे वाहनों पर 23 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

पर्यावरण विभाग भी कार्रवाई तेज करने की कोशिश में

सबसे अधिक सितंबर में 13 करोड़, अक्टूबर में साढ़े सात करोड़ और नवंबर में एक से 15 तारीख के दौरान साढ़े तीन करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग भी इस कार्रवाई को तेज करने के पक्ष में है।

उम्र पूरी कर चुके 2,200 वाहन जब्त

दिल्ली परिवहन विभाग के अभियान के तहत एक अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच उम्र पूरी कर चुके 2,234 वाहन जब्त किए हैं। इसका उद्देश्य खराब होती वायु गुणवत्ता को थामना है। जब्त वाहनों में 10 साल पुराने 260 डीजल चार पहिया वाहन, 1,156 पेट्रोल दोपहिया वाहन और 15 साल से अधिक पुराने 818 पेट्रोल तीन और चार पहिया वाहन शामिल हैं।

विभाग ने कार पूलिंग और मेट्रो का उपयोग करने की दी सलाह

दिल्ली में बढ़ चुके प्रदूषण के बीच परिवहन विभाग ने आम जनता से कार पूलिंग और अधिक से अधिक मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी है। परिवहन विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह सलाह सड़कों पर वाहनों का दबाव कम करने के उद्देश्य से दी जा रही है।

विभाग ने 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने वाहनों के साथ-साथ बीएस-3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल कारों को भी सड़कों पर नहीं लाने की सलाह दी है। विभाग के आदेश के तहत प्रयुक्त आपातकालीन सेवाओं, पुलिस वाहनों और सरकारी वाहनों में तैनात वाहनों को छोड़कर अगले आदेश तक दिल्ली में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध है।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, धोखाधड़ी मामले को लेकर नहीं होगा एक्शन

नियमों का उल्लंघन करने पर 20,000 रुपये का चालान कटेगा। विभाग ने कहा कि उम्र पूरी कर चुके वाहनों को सड़कों पर मिलने पर जब्त कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Mustafa Bani: 30 साल बाद देवबंद विस्फोट का मास्टरमाइंड आतंकी मुस्तफा बानी पकड़ा गया, ऐसे मिली ATS को बड़ी कामयाबी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।