Move to Jagran APP

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी! VHP ने दिया न्योता; 'मंदिर आंदोलन' की रखी थी नींव

Ayodhya Ram Mandir- अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को न्योता दिया गया है। आडवाणी के साथ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को भी समारोह के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है। सोमवार को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को लेकर बड़ा बयान दिया था।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 19 Dec 2023 02:42 PM (IST)
Hero Image
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लालकृष्ण आडवाणी को मिला न्योता

डिजिटल, नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को न्योता दिया गया है। आडवाणी के साथ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को भी समारोह के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है। 

वह आने का पूरा प्रयास करेंगे- विहिप

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा लाल कृष्ण आडवाणी और डॉ मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। उनसे राम मंदिर के आंदोलन के बारे में बात हुई। दोनों वरिष्ठों ने कहा कि वह आने का पूरा प्रयास करेंगे।

आडवाणी ने रखी थी मंदिर आंदोलन की नींव

खास बात है कि लालकृष्ण आडवाणी ने ही अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन की नींव रखी थी।आडवाणी ने रामजन्म भूमि के लिए सोमनाथ से रथयात्रा निकाली थी। आडवाणी की रथयात्रा को डेढ़ महीने बाद अयोध्या पहुंचना था। हालांकि, बिहार में आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया गया।

चंपतराय ने आडवाणी को लेकर कही थी ये बात

इससे पहले सोमवार को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी जिनकी उम्र 96 साल और मुरली मनोहर जोशी जो कि 90 वर्ष के हो जाएंगे। उनसे उम्र और स्वास्थ्य के आधार पर अनुरोध किया गया था कि वे अगले राम मंदिर के अभिषेक में शामिल न हों।

यह भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-विदेश में उत्साह का माहौल, विहिप ने कहा- अपने नजदीक के मंदिर में करें आयोजन

दोनों से अनुरोध किया गया है और उन्होंने अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया है। चंपतराय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां जोरों पर हैं जो कि अगले साल 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी। साथ ही 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का पूजन शुरू हो जाएगा जो कि 22 जनवरी तक चलेगा। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई क्षेत्रों के लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें-  'राम मंदिर का निर्माण हम भी कराते...' शिवपाल यादव का बड़ा बयान, रामभक्तों पर गोली चलाने के सवाल पर दिया ये जवाब

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें