दिल्ली वालों को नई सौगात, विकासपुरी से वजीराबाद तक 20 किमी रोड हुई सिग्नल फ्री
अगले तीन माह में गोपालपुर गांव के आसपास बने दो फुट ओवरब्रिज भी जनता को समर्पित होंगे। इससे बाहरी रिंग रोड को पार करने में लोगों को आसानी रहेगी।
By Amit SinghEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 11:11 AM (IST)
नई दिल्ली (वीके शुक्ला)। इस माह के अंत तक दिल्ली की जनता को एक और परियोजना मिलने जा रही है। बाहरी रिंग रोड पर गोपालपुर के पास बना फ्लाईओवर 20 अगस्त तक जनता को समर्पित हो जाएगा। इसके शुरू होने से रिंग रोड से गोपालपुर, बुराड़ी, संगम विहार व झड़ौदा आदि कॉलोनियों के लिए सिग्नल फ्री रास्ता मिल सकेगा।
बता दें कि बाहरी रिंग को उत्तरी दिल्ली में सिग्नल फ्री किए जाने के लिए शीला सरकार के समय से काम चल रहा है। इसके तहत विकासपुरी से वजीराबाद तक लगभग 20 किलोमीटर रोड सिग्नल फ्री किया गया है। इस पर 2000 करोड़ के करीब धनराशि खर्च की गई है। इसके तहत बाहरी रिंग रोड से बुराड़ी की ओर जाने के लिए अभी भी लालबत्ती से गुजर कर जाना पड़ता है। रिंग रोड पर बुराड़ी के सामने बने फ्लाईओवर के नीचे दाएं मुड़ने पर लगी लालबत्ती पार कर लोग आगे पहुंच पाते हैं। नया बनाया गया यह फ्लाईओवर बाहरी रिंग रोड को सिग्नल फ्री किए जाने का ही हिस्सा है।तीन माह में शुरू होंगे फुट ओवरब्रिज
अगले तीन माह में गोपालपुर गांव के आसपास बने दो फुट ओवरब्रिज भी जनता को समर्पित होंगे। इससे बाहरी रिंग रोड को पार करने में लोगों को आसानी रहेगी। अभी भयंकर यातायात के बीच लोग जान हथेली पर रखकर सड़क पार करते हैं। इससे कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।