Move to Jagran APP

अफगानिस्तान में प्रवेश के बाद बम की सूचना पर लौटा फ्रेंकफर्ट जा रहा विमान, दिल्ली एयरपोर्ट पर की सुरक्षित लैंडिंग

Bomb Threat to Flights विमान में बम होने की सूचना के चलते विस्तारा की फ्रैंकफर्ट जाने वाली उड़ान को वापस दिल्ली लौटना पड़ा। विमान ने अफगानिस्तान में प्रवेश करने से पहले ही यू-टर्न ले लिया और आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। रविवार को देशभर की 20 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

By Gautam Kumar Mishra Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 20 Oct 2024 10:02 PM (IST)
Hero Image
अफगानिस्तान में प्रवेश के बाद बम की सूचना पर लौटा फ्रेंकफर्ट जा रहा विस्तारा का विमान।

गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। विमान में बम होने की सूचना का प्रवाह रविवार को भी जारी रहा। नई दिल्ली से जुड़ी उड़ानों की बात करें तो विस्तारा व इंडिगो को मिलाकर कुल चार उड़ानों में बम होने की जानकारी ने पुलिस को परेशान किया।

इनमें से तीन जहां गंतव्य पर पहुंच गए, वहीं एक उड़ान को बीच सफर से डाइवर्ट कर नई दिल्ली का रुख करना पड़ा। विस्तारा की फ्रेंकफर्ट जा रही इस उड़ान ने शाम करीब सवा छह बजे आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर सुरक्षित लैंडिंग की।

अफगानिस्तान में प्रवेश करने से पहले हुई डाइवर्ट

विस्तारा की फ्रेंकफर्ट जा रही यूके 25 नामक उड़ान ने अपने तय समय से करीब पौन घंटे यानी 45 मिनट के विलंब से फ्रेंकफर्ट के लिए उड़ान भरी। लेकिन यह उड़ान जब पाकिस्तान के वायु सीमा में प्रवेश कर अफगानिस्तान में प्रवेश करने वाली थी, तभी इसे डाइवर्ट करना पड़ा।

पुलिस से पूछताछ के बाद लिया यू टर्न

सूत्रों का कहना है कि पुलिस को जब विमान में बम होने की सूचना मिली तब सभी विस्तारा सहित तमाम एजेंसियों से परामर्श के बाद तय किया गया कि विमान को वापस लौटाया जाए। इसके बाद विमान ने अफगानिस्तान की वायू सीमा में प्रवेश कर यू टर्न लिया और नई दिल्ली का रुख किया।

अन्य विमानों में भी बम की सूचना

शाम करीब सवा छह बजे विमान ने आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। यात्री व क्रू के सदस्य विमान से सुरक्षित उतरे, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। विस्तारा की यूके 146 (बाली से नई दिल्ली) यूके 116 (सिंगापुर से नई दिल्ली) उड़ान में बम की सूचना थी, लेकिन इन विमानों ने तय समय में आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की।

तुर्किए में विमान की सुरक्षित लैंडिंग

तलाशी के दौरान इसमें कुछ नहीं मिला। उधर इंडिगो की 6 ई 11 जो नई दिल्ली से तुर्किए जाती है, उसमें भी बम की सूचना मिली, लेकिन यह विमान तुर्किए पहुंच चुका है। इसकी भी सुरक्षित लैंडिंग रही।

ये भी पढ़ें- 30 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; जयपुर में एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग

20 से ज्यादा विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

रविवार को कम से कम 20 विमानों को धमकियां मिली। इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर की फ्लाइट्स को धमकियां मिली हैं। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन उड़ान 6E 58 (जेद्दा से मुंबई), 6E87 (कोझिकोड से दम्मम), 6E11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6E17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6E133 (पुणे से) जोधपुर) और 6E112 परिचालन (गोवा से अहमदाबाद) की फ्लाइट को धमकियां मिली।

विस्तारा ने कहा कि उसे छह उड़ानों - यूके25 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट), यूके106 (सिंगापुर से मुंबई), यूके146 (बाली से दिल्ली), यूके116 (सिंगापुर से दिल्ली), यूके110 (सिंगापुर से पुणे) और यूके107 (मुंबई से सिंगापुर) आने वाली फ्लाइट्स को धमकियां मिली।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।