बैंक के अंदर से पैसे ठग ले गया बदमाश, पढ़े हैरान करने वाला कारनामा
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो स्थित एक बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे कंपनीकर्मी से दो लाख रुपये की ठगी हो गई। बदमाश दो लाख रुपये लेकर चुपके से फरार हो गया।
By Edited By: Updated: Tue, 25 Dec 2018 07:04 PM (IST)
साहिबाबाद, जेएनएन। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो स्थित एक बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे कंपनी कर्मी से दो लाख रुपये की ठगी हो गई। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो स्थित एक निजी बैंक में माधव सोमवार दोपहर करीब दो बजे दो लाख रुपये लेकर जमा करने गए थे। माधव एक कंपनी में कार्यरत हैं। वह अक्सर रुपये जमा करने के लिए बैंक आते हैं। माधव रुपये जमा करने के लिए फॉर्म भरने के बाद लाइन में खड़े थे।
झांसा देकर ले लिया पैसा
इस दौरान बैंक में मौजूद एक आदमी ने माधव से कहा कि वह उनके रुपये बिना लाइन में लगे जल्द जमा करा देगा। माधव को झांसे में लेकर आरोपित व्यक्ति ने दो लाख रुपये और फॉर्म ले लिया। इसके बाद वह रुपये जमा करने के नाम पर अंदर केबिन की ओर गया। इसी बीच वह चुपके से बैंक से फरार हो गया।इंतजार के बाद शुरू की तलाश
पीड़ित ने कुछ देर तक व्यक्ति के न दिखाई देने पर उसे तलाशना शुरू कर दिया। आरोपित कहीं नहीं दिखा। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज देखी। फुटेज में आरोपित युवक रुपये लेते हुए दिखाई दिया है।
इस दौरान बैंक में मौजूद एक आदमी ने माधव से कहा कि वह उनके रुपये बिना लाइन में लगे जल्द जमा करा देगा। माधव को झांसे में लेकर आरोपित व्यक्ति ने दो लाख रुपये और फॉर्म ले लिया। इसके बाद वह रुपये जमा करने के नाम पर अंदर केबिन की ओर गया। इसी बीच वह चुपके से बैंक से फरार हो गया।इंतजार के बाद शुरू की तलाश
पीड़ित ने कुछ देर तक व्यक्ति के न दिखाई देने पर उसे तलाशना शुरू कर दिया। आरोपित कहीं नहीं दिखा। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज देखी। फुटेज में आरोपित युवक रुपये लेते हुए दिखाई दिया है।
रात को पहुंचा पुलिस स्टेशन
पीड़ित ने रात करीब 11 बजे साहिबाबाद थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की है। साहिबाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और शालीमार गार्डन पुलिस चौकी प्रभारी शीलेंद्र कुमार से घटना के बारे में पूछा गया तो उन्हें पूर्ण जानकारी नहीं थी।सीओ साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि यदि पीड़ित ने शिकायत दी है, तो बहुत जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। मामले में जांच के आदेश दिये गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पीड़ित ने रात करीब 11 बजे साहिबाबाद थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की है। साहिबाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और शालीमार गार्डन पुलिस चौकी प्रभारी शीलेंद्र कुमार से घटना के बारे में पूछा गया तो उन्हें पूर्ण जानकारी नहीं थी।सीओ साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि यदि पीड़ित ने शिकायत दी है, तो बहुत जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। मामले में जांच के आदेश दिये गए हैं।