दोस्त की बहन से करना चाहता था दोस्ती, झगड़े में बीच-बचाव कर रहे शख्स पर किया हमला; मौके पर हुई मौत
दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में एक नाबालिग की हत्या के मामले में तीन नाबालिगों समेत एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि मृतक का दोस्त आरोपी की बहन से दोस्ती करना चाहता था और उसे छेड़ता भी था। आरोपी ने मृतक के दोस्त को समझाने की कोशिश की लेकिन विवाद हो गया। उसने उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने एक नाबालिग की हत्या मामले में एक मुख्य आरोपित समेत तीन नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक का दोस्त आरोपित की बहन से दोस्ती करना चाहता था। आए दिन छेड़खानी भी करता था, जिसको लेकर आरोपित मृतक के दोस्त को समझाने गए थे, तभी उनका विवाद हो गया। इस दौरान इन्होंने मृतक के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मुख्य आरोपित की पहचान महेंद्र के रूप में हुई है। वहीं, तीन अन्य आरोपितों की पहचान नाबालिग के रूप में हुई है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि बीते आठ नवंबर को सुभाष प्लेस थाना पुलिस को एक नाबालिग के घायल होने के संबंध में जानकारी मिली। पुलिस को पता चला कि 15 वर्षीय नितीश को उनकी मां ने भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई। घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और आरोपियों के आने और जाने की जांच शुरू की।
आरोपितों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली
स्थानीय स्रोतों से मानव खुफिया जानकारी भी एकत्र की गई। हत्या में शामिल आरोपितों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली। तभी पुलिस ने आरोपित महेंद्र और इसके तीन नाबालिग साथियों को शकूरपुर से पकड़ लिया। लगातार पूछताछ के दौरान, उन्होंने इस मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र शकूरपुर में रहने वाली एक लड़की से दोस्ती करना चाहता था, जो उसे हर दिन छेड़ता था। जब आरोपित जितेंद्र को समझाने गए, तो वहां उनके साथ नीतीश भी मौजूद था।बहन को छेड़ना बंद करने की दी थी चेतावनी
इस दौरान आरोपितों ने जितेंद्र से कहा कि जिससे तुम दोस्ती करना चाहते हो, वह उनके दोस्त की बहन है। उसे छेड़ना बंद कर दो। इस दौरान आरोपितों और जितेन्द्र के बीच कहासुनी होने लगी। तभी जितेंद्र का दोस्त नीतीश बीच-बचाव करने आया। इस दौरान आरोपितों ने नीतीश के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः हो जाएं सावधान! दिल्ली में पुराने वाहनों पर लटकी तलवार, इन गाड़ियों पर होगी कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।