पेयजल की समस्या से इलाके के लोग परेशान
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : राजधानी में पानी की किल्लत लोगो के लिए बड़ी मुसीबत है। उत्तर
By Edited By: Updated: Tue, 06 Feb 2018 07:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : राजधानी में पानी की किल्लत लोगो के लिए बड़ी मुसीबत है। उत्तरी दिल्ली इलाके के विभिन्न कालोनियो में इस समस्या से लोग जूझ रहे हैं, जहां पेयजल की किल्लत के अलावा, दूषित जलापूर्ति और कम आपूर्ति जैसी समस्याएं भी मौजूद हैं। रोहिणी के कुछ क्षेत्रो के अलावा, सुल्तानपुरी, किराड़ी, मंगोलपुरी, अशोक विहार इलाके के जेजे कालोनी के अलावा नरेला व बवाना के जेजे कालॉनियो में पानी की समस्या से लोग बेहाल है । इन क्षेत्रो में लोग अब भी टैंकर के पानी पर निर्भर हैं और उन्हें इसके लिए घंटो इसका इंतजार करना पड़ता है। लिहाजा अब एक पखवाड़े के बाद गर्मी के मौसम में यह समस्याएं अधिक होने की आशंका से लोग परेशान हैं। पानी भरने के लिए लोग टैंकर के सामने लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। कालोनियो में भी हालात संतोषजनक नही हैं। वर्षों से इस बुनियादी जरूरत से लोग परेशान है। इसके तहत कई ऐसी कॉलोनियां भी हैं जहां योजनाओ के तहत पानी की पाइपलाइन डालने का काम तो हुआ लेकिन पानी की आपूर्ति का इंतजार लोगो को आज भी है। नरेला की कई कॉलोनियो में ऐसा हालात हैं जहां लोग वर्षों से इस उम्मीद में हैं कि उनके घरो में पानी आएगा और टैंकर का इंतजार खत्म हो जाएगा। दूसरी ओर बख्तावरपुर, किराड़ी, रामा विहार जैसे इलाको में लोगो की शिकायत यह भी है कि पानी की किल्लत होने के बावजूद उनके घरो में पानी का बिल आ रहा है। पानी की किल्लत के कारण लोगो की परेशानी बढ़ रही है। यदि सर्दी में हालात ऐसे हैं तो गर्मी में क्या होगा इसकी आशंका से हम ¨चतित हैं। पानी की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए। सुधीर कुमार, किराड़ी सरकार हमेशा पानी के मुद्दे पर बात करती है लेकिन इसे लेकर कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाए केवल खानापूर्ति करती है। इसलिए लोगो की परेशानी को समझते हुए इस मुश्किल को दूर करने का प्रयास जल्द से जल्द किया जाए। मनजीत ¨सह, बवाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।