Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Water Supply: आज ही भरकर रख लें पानी, दिल्ली के इन इलाकों में कल नहीं आएगा जल

दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार (18 जुलाई) को 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान में कहा कि रेडिसन ब्लू होटल के पास 600 मिमी व्यास वाले स्लूइस वाल्व के बंद होने के कारण यह परेशानी उत्पन्न होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने उन इलाकों के बारे में भी सूचित किया है जो बंद होने से प्रभावित होंगे।

By Abhishek Tiwari Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 17 Jul 2024 09:11 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में जून की शुरुआत में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत हुई थी। फाइल फोटो- जागरण

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के नजदीक केशोपुर में दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा 250 मिमी व्यास, 450 मिमी व्यास और 600 मिमी व्यास की पानी की पाइपलाइन को आपस में जोड़ने का काम किया जाएगा।

इस कारण दिल्ली के कई क्षेत्रों में 18 जुलाई को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी। जल बोर्ड ने लोगों से पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने की सलाह दी है। क्षेत्रवासी टैंकर भी मंगवा सकते हैं।

यहां जल आपूर्ति रहेगी बाधित

  • जीएच-1 मिलनसर अपार्टमेंट
  • जीएच-1 अर्चना अपार्टमेंट
  • शुभम एन्क्लेव
  • डबल ट्विन वाटर टैंक के पास स्थित आरबीआइ कॉलोनी
  • जी ब्लाक पुष्कर एन्क्लेव
  • आउटर रिंग रोड स्थित स्टेट बैंक नगर
  • मीरा बाग बी ब्लॉक
  • जीएच-4 डीडीए फ्लैट
  • मीरा बाग जेजेसी पश्चिम विहार
  • जीएच-5 व 7 से जीएच-14
  • सुंदर विहार
  • अंबिका विहार
  • भेरा एन्क्लेव
  • पीरागढ़ी
  • ज्वालापुरी
  • मियांवाली नगर
  • गुरु हरकिशन नगर
  • सैयद नांगलोई गांव और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे

दिल्ली में पानी की किल्लत

गौरतलब है कि दिल्ली में पानी की पर्याप्त उपलब्धता एक विवादास्पद मुद्दा रहा है। जून की शुरुआत में भीषण गर्मी के बीच पानी की कमी के कारण सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्ष के बीच तीखी राजनीतिक बहस हुई थी।

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा पर पर्याप्त पानी न देने का आरोप लगाया था और आरोप लगाया था कि दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली के हित में काम नहीं कर रहे हैं। इस बीच, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी थी, जिसे उनकी तबीयत खराब होने के बाद वापस ले लिया गया।

— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) July 16, 2024