दिल्ली के इन इलाकों में 18 और 19 जनवरी को बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति, जल बोर्ड ने दी यह सलाह
सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी पर फ्लोमीटर लगाने और रखरखाव कार्य के कारण 18 जनवरी को सुबह 1000 बजे से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कैलाश नगर सराय काले खां वसंत कुंज कालकाजी शाहपुर जट छतरपुर लाजपत नगर मूलचंद अस्पताल ग्रेटर कैलाश ओखला ओखला सब्जी मंडी सहित अन्य काफी क्षेत्रों में 18 जनवरी की शाम से लेकर 19 जनवरी की सुबह तक जल की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी पर फ्लोमीटर लगाने और रखरखाव कार्य के कारण 18 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कैलाश नगर, सराय काले खां, वसंत कुंज, कालकाजी, शाहपुर जट, छतरपुर, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, ओखला, ओखला सब्जी मंडी सहित अन्य काफी क्षेत्रों में 18 जनवरी की शाम से लेकर 19 जनवरी की सुबह तक जल की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।
इन इलाकों में प्रभावित रहेगी पानी का आपूर्ति
कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिणपुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जीके नॉर्थ, मालवीय नगर, डीयर पार्क, गितांजली, श्रीनिवासपुरी, जीके साउथ, छतरपुर, एनडीएमसी के इलाके और इसके आसपास के कुछ जगह। पानी की समस्या होने पर क्षेत्रवासी निम्नलिखित नंबरों पर काल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Online Fraud: ठगी की रकम से बेटे को भेजा अमेरिका, बेटी को बना रहा डॉक्टर; पुलिस की पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
अगर आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए, तो आप सेंट्रल कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं। इसका नंबर है- 011-23538495
इन आपातकालीन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
- मंडावली- 011- 22727812
- ग्रेटर कैलाश- 011-29234746
- गिरी नगर- 011-26473720
- छतरपुर- 011-65437020
- आईपीपी- 011-23370911, 23378761
- आरके पुरम- 011-26193218
- जल सदन- 011-29819035, 29814106
- वसंत कुंज- 011-26137216
ये भी पढ़ेंः Delhi Flights Delay: घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 120 उड़ानें प्रभावित, ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा असर