Move to Jagran APP

दिल्ली के इन इलाकों में रहने वाले पहले ही कर लें पानी की व्यवस्था, बाधित रहेगी जल आपूर्ति

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की वार्षिक सफाई के कारण 31 जनवरी और दो फरवरी को दिल्ली के कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी। सेक्टर 24 रोहिणी रिठाला गांव रिठाला जल बोर्ड कर्मचारी क्वार्टर किशनगढ़ मालवीय नगर 288 एसएफएस राजौरी गार्डन बीपीएस सी-6 ए ब्लॉक जनकपुरी एएन ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस में जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 29 Jan 2024 08:40 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के इन इलाकों में रहने वाले पहले ही कर लें पानी की व्यवस्था, बाधित रहेगी जल आपूर्ति
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की वार्षिक सफाई के कारण 31 जनवरी और दो फरवरी को दिल्ली के कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

31 जनवरी को 672 एसएफएस पॉकेट-एक सेक्टर-22, सेक्टर-23 बी पॉकेट आठ गोल्फ लिंक अपार्टमेंट, सेक्टर 24 रोहिणी, रिठाला गांव, रिठाला जल बोर्ड कर्मचारी क्वार्टर, किशनगढ़, मालवीय नगर, 288 एसएफएस राजौरी गार्डन बीपीएस, सी-6 ए ब्लॉक जनकपुरी, एएन ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस में जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

एक फरवरी को इन इलाकों में बाधित रहेगी जल आपूर्ति

एक फरवरी को पाकेट-25 सेक्टर24 रोहिणी, ए-ब्लॉक पाकेट-चार सेक्टर18 रोहिणी, किशनगढ़, महरौली, ओल्ड सब्जी मंडी, बर्फखाना, मलकागंज, सराय फूस, बंगलो रोड, राजपुर रोड, शक्तिनगर, विजय नगर, रूपनगर, विश्वविद्यालय क्षेत्र, पुलिस लाइन क्षेत्र, श्री राम इंस्टीट्यूट, बरात घर, 80 एसएफएस ग्रीन व्यू अपार्टमेंट बीपीएस, सी-2 ए-ब्लॉक जनकपुरी, एजे ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, केशवपुरम, लॉरेंस रोड, त्रिनगर, रामपुरा और अशोक नगर में जल आपूर्ति बाधित रहेगी। जल बोर्ड ने लोगों को पर्याप्त मात्रा पानी का भंडार करके रखने की सलाह दी है। जरूरत के अनुसार, टैंकर से जल आपूर्ति की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।