Move to Jagran APP

Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि रोहिणी सेक्टर 7 बीपीएस की 700 मिमी व्यास की आउटलेन लाइन पर फ्लो मीटर लगाने के कारण 16 घंटे तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। प्रभावित इलाकों में रोहिणी सेक्टर 6 7 8 और आसपास के इलाके शामिल हैं। आपातकालीन स्थिति या पानी का टैंकर मंगाने के लिए 1916 नंबर डायल करें।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 10 Nov 2024 04:17 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगी पानी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है। दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने कहा कि इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। पानी सोमवार (11 नवंबर) शाम से मंगलवार सुबह तक नहीं आएगा। डीजेबी (DJB) ने  इसकी वजह भी बताई है।

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, रोहिणी सेक्टर 7 बीपीएस की 700 मिमी व्यास की आउटलेन लाइन पर फ्लो मीटर लगाने के कारण 16 घंटे तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। फ्लो मीटर लगाने का काम सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा और अगले 16 घंटे तक चलेगा।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

पानी की सप्लाई से प्रभावित इलाके रोहिणी सेक्टर 6, रोहिणी सेक्टर 7, रोहिणी सेक्टर 8 और उसके असापास के हैं। यहां पानी सोमवार शाम और मंगलवार सुबह नहीं आएगा। अगर सोमवार सुबपह पानी की आपूर्ति होती है तो उसका पानी का प्रेशर काफी कम रहेगा।

जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। आपातकाल स्थिति या फिर पानी का टैंकर मंगाने के लिए 1916 नंबर डायल कर सकते हैं।

मंगोलपुरी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 01127915965

पश्चिम विहार के लिए हेल्पलाइन नंबर- 01125281197

सेंट्रल कंट्रोल रूम के नंबर-

  • 1916
  • 23527679
  • 23624469
  • 9650291021
  • 1800117118
ये भी पढ़ें- दिल्ली के इन 'हॉन्टेड प्लेस' पर जानें से बचें, 'मालचा महल' की कहानी जान कांप जाएगी रूह

कचरा स्थल के चारों ओर नीली शीट लगाने के निर्देश

दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबेराय ने शनिवार को रोहिणी जोन में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कचरे के अनुचित तरीके से निपटान पर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कचरा बिखरने, अनधिकृत डंपिंग, अस्वच्छ परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं और सर्विस सर्विस लेन में कचरा फैल रहा है।

उन्होंने कचरे को मुख्य सड़कों से दिखाई देने से रोकने के लिए तत्काल उपाय लागू करने के निर्देश दिए और कहा कि अस्थायी रूप से दृश्य अवरोधक के रूप में चारों ओर नीली शीट्स का उपयोग किया जाए।ढलाव घरों के चारों ओर अस्थायी सीमा बनाकर कचरे को बिखरने से रोकने के उपाय किए जाएं और सफाई प्रोटोकाल के अनुसार दिन में दो बार कचरे का उठान होना चाहिए। 

डॉ. शैली ओबेराय ने रोहिणी जोन के अंतर्गत मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, नांगलोई, बुध विहार, और रोहिणी क्षेत्रों में कचरे के बिखराव और सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य ज़ोन के कचरा-संवेदनशील स्थानों की स्थिति का मूल्यांकन करना और सफाई तथा बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए तत्काल उपायों को लागू करना था। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।