दिल्ली-NCR में बदला मौसम, नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम में झमाझम बारिश; उमस भरी गर्मी से मिली लोगों को राहत
Delhi NCR Weather दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को उमस भरी गर्मी के बीच मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। नोएडा गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत मिली है। वहीं दिल्ली में आसमान में बादल छाए हुए हैं। राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार और कल बुधवार को अच्छी बरसात हो सकती है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मानसून सीजन में बारिश का क्रम जारी है। नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उसम के साथ ही बेचैनी से थोड़ी राहत दिलाई। बारिश के बाद मौसम में आई ठंडक से लोगों ने राहत की सांस ली।
इससे पहले दिनभर निकलने वाली तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही थी। दिनभर लोग पसीने ने तर रहते थे। हालात इतने खराब थे कि घरों में पंखे तो पहले ही काम नहीं कर रहे थे जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। बेचैनी के कारण लोग रातों को सो नहीं पा रहे थे।
मंगलवार को अचानक बदल घिर आए और झमाझम बारिश हुई। बारिश बाद लोगों को भीषण गर्मी के दौर से थोड़ी राहत मिली। बारिश के दौरान लोगों को ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ा।
बारिश में भीगने से बचने के लिए लोग एलिवेटेड रोड के नीचे रुक गए। वहीं डीएनडी, कालिंदी कुंज, चिल्ला बॉर्डर के पास ट्रैफिक रेंगता रहा। हल्की बारिश के दौरान कई जगहों पर सड़क पर पानी भी भर गया। इस कारण पैदल चलने वाले लोगों के साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।