Move to Jagran APP

Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, झुलसाएगी तेज धूप; IMD ने बताया तीन दिन में कितना बढ़ेगा पारा

दिल्ली में गर्मी की मार से हाल फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों के बीच राजधानी का अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक बढ़ेगा। वहीं मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। मंगलवार को दिल्ली में सुबह से ही तेज धूप खिल गई थी। दिन चढ़ने के साथ साथ धूप भी तेज होती गई।

By sanjeev Gupta Edited By: Geetarjun Published: Wed, 15 May 2024 06:00 AM (IST)Updated: Wed, 15 May 2024 06:00 AM (IST)
दिल्ली-NCR में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, जलाएगी तेज धूप

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में गर्मी की मार से हाल फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों के बीच राजधानी का अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक बढ़ेगा। वहीं, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दिन भर तेज धूप निकलने का अनुमान है। जबकि, अगले तीन दिनों के बीच गर्मी में तेजी से इजाफा होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में तापमान में तीन डिग्री का इजाफा होकर अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।

मंगलवार को दिल्ली में सुबह से ही तेज धूप खिल गई थी। दिन चढ़ने के साथ साथ धूप भी तेज होती गई। अभी लू नहीं चल रही है, लेकिन लोगों को लू जैसा अहसास होने लगा है।

सबसे ज्यादा यहां दर्ज हुआ तापमान

अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 77 से 21 प्रतिशत तक रहा। वहीं, नजफगढ़ और पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

हिमालय में दस्त देगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में दस्तक देगा। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 से 20 मई तक मौसम खराब रहेगा। इसका असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर क्या पड़ेगा, इसे लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।

मौजूदा अपडेट के मुताबिक, इस पश्चिमी विक्षोभ का एनसीआर पर असर नजर नहीं आएगा। दिल्ली में 16 से 20 मई के दौरान अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री के आसपास रहेगा।

दिल्ली की हवा ''खराब'', तीन दिन सुधार के भी नहीं आसार

मई माह में एक बार भी अच्छी वर्षा न होने से मिट्टी में नमी की मात्रा कम है और हवा के साथ धूल ज्यादा उड़ रही है। इससे वायु मंडल में धूल प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआइ 234 रहा। इस स्तर की हवा को ''खराब'' श्रेणी में रखा जाता है। वहीं, तीन इलाकों का एक्यूआई ''बहुत खराब'' स्तर पर पहुंच गया है। इसमें शादीपुर का एक्यूआई 327, मुंडका का 313 और आनंद विहार का 302 रहा। अगले तीन दिनों तक यही स्थिति रहने के आसार हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.