Weather News: चौंका रहे मौसम विभाग के आंकड़े, बताया पहले पखवाड़े में 15 फीसद अधिक बारिश मगर गर्मी से राहत को तरस रहे लोग, पढ़िए खबर
राजधानी में मानसून भले ही दस्तक दे चुका है लेकिन झमाझम बारिश के लिए दिल्ली के लोग तरस रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग के जो एक पखवाड़े के आंकड़े सामने आए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में पहले पखवाड़े में 15 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है।
By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 02:29 PM (IST)
नई दिल्ली, [संजीव गुप्ता]। राजधानी में मानसून भले ही दस्तक दे चुका है, लेकिन झमाझम बारिश के लिए अभी भी दिल्ली के लोग तरस ही रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग के जो एक पखवाड़े के आंकड़े सामने आए हैं। वह और भी चौंकाने वाले हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में पहले पखवाड़े में 15 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। हालांकि यह अलग बात है कि नौ जिलों में से छह जिले अब तक बारिश के लिए तरस रहे हैं।
दरअसल, मानसून की दस्तक के बाद भी पहले दिन सामान्य बारिश ही हुई, जबकि दूसरे दिन झमाझम बारिश रही। इसके बाद से मानसून ने ब्रेक ले रखा है, लेकिन दो दिनों की बारिश से ही दिल्ली और दिल्ली के जिलों में बारिश का आंकड़ा काफी हद तक बदल गया।
जिलों में सूखे की स्थिति
77 फीसद है दक्षिणी जिले में 58 फीसद है पूर्वी जिले में
35 फीसद पश्चिमी जिले में 17 से 77 फीसद तक कम बारिश दक्षिण पश्चिमी, पूर्वी, उत्तर पूर्वी, पश्चिमी और नई दिल्ली जिलों में हुई है।
32 फीसद अधिक बारिश उत्तरी जिले में हुई है 12 फीसद अधिक बारिश उत्तर पश्चिमी जिले में हुई है 97.6 मिलीमीटर है
दिल्ली में एक से 16 जुलाई के बीच सामान्य बारिश का आंकड़ा 112.4 मिलीमीटर बारिश एक से 16 जुलाई के बीच हो चुकी है 38 से 94 फीसद तक कम बारिश दिल्ली के सभी जिलों में 13 तारीख तक हुई थी
ये है तकनीकी पेच दरअसल, मौसम विभाग का कार्यालय सफदरजंग में है और वहीं की बेधशाला (आब्जर्वेटरी) के तापमान और बारिश के आंकड़े को दिल्ली का आंकड़ा बताकर जारी किया जाता है, जबकि हकीकत में यह आंकड़ा समूची दिल्ली की स्थिति बयां नहीं करता है।
- 27 जून है दिल्ली में मानसून के आगमन की सामान्य तारीख - 16 दिन की देरी से इस बार 13 जुलाई को दिल्ली में मानसून ने दी दस्तक - एक से 16 जुलाई के मध्य हुई बारिश की स्थिति (मिमी में) जिला बारिश हुई सामान्य बारिश फीसद पूर्वी 74.9 177.8 -58 नई दिल्ली 122.1 146.3 -17 उत्तरी 209.9 158.4 -32 उत्तर पूर्वी 77.4 177.8 -56 उत्तर पश्चिमी 150.8 134.5
-12 दक्षिणी 41.8 177.8 -77 दक्षिणी पश्चिमी 69.6 188.9 -63 पश्चिमी 125.0 188.2 -34----नोट : मध्य जिले की बेधशाला में तकनीकी खराबी आ जाने से वहां का आंकड़ा नहीं मिल पाया।=============================== इस बार मानसून की दस्तक काफी देर से हुई। मौसमी गतिविधियों और स्थानीय कारकों के कारण अब सभी जगह एक जैसी बारिश भी नहीं होती। जहां कंक्रीट का जंगल ज्यादा है, वहां बारिश अपेक्षाकृत कम होती है, जबकि जहां हरियाली अच्छी है, वहां बारिश भी अपेक्षाकृत ज्यादा होती है। आने वाले दिनों में सभी जगह अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
-महेश पलावत, उपाध्यक्ष, स्काईमेट वेदर प्रादेशिक मौसम विभाग दिल्ली के मुताबिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।