Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह हुई तेज बारिश, गुरुग्राम में कई जगह भारी जलभराव; IMD का येलो अलर्ट जारी
Weather Updates दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शुक्रवार को भी बादल छाए हुए हैं। वहीं कई इलाकों में सुबह हल्की बारिश भी हुई। हालांकि IMD ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। इससे पहले गुरुवार को भी कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी कमाबेश ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Updates दिल्ली-एनसीआर में अभी बारिश का दौर थमा नहीं है। शुक्रवार सुबह भी कई इलाकों में हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। आज भी IMD ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
उधर, गुरुग्राम में फिर से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। यहां सुबह से ही लगातार वर्षा हो रही है। झमाझम बारिश होने से हर तरफ पानी-पानी हो गया। वहीं, सड़कें जलमग्न होने से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
वहीं, इससे पहले गुरुवार को तेज बारिश हुई थी। झमाझम बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया था। इस दौरान विकास मार्ग समेत कई मार्गों पर भीषण जाम की स्थिति देखने को मिली थी। हालांकि, बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
बता दें कि गुरुवार को हालांकि दिन में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी चलती रही। लेकिन दोपहर बाद विभिन्न इलाकों में वर्षा दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 23.3 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 100 से 69 प्रतिशत तक रहा। जहां तक वर्षा का सवाल है तो सुबह साढ़े आठ बजे तक 11.3 मिमी व सुबह साढ़े आठ से रात साढ़े आठ बजे तक बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।