Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'वन नेशन वन इलेक्शन' पर क्या सोचती है AAP? वायरल हो रहा केजरीवाल का पुराना Video

AAP ने केजरीवाल का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं बीजेपी वाले इतना पैसा चोरी करके बैठे हैं। ये सारे जुमले बना रखे हैं वन नेशन वन इलेक्शन। इसकी जगह होनी चाहिए वन नेशन वन एजुकेशन। सभी की शिक्षा सामान होनी चाहिए। जो शिक्षा एक अमीर के बच्चे को मिलती है वही शिक्षा गरीब किसान के बच्चे को भी मिलनी चाहिए।

By Sonu Suman Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 19 Sep 2024 05:20 PM (IST)
Hero Image
आखिर वन नेशन वन इलेक्शन पर क्या सोचती है आम आदमी पार्टी?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही देश में इसे लागू करने के लिए बहस तेज हो गई है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने सोशल साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल वन नेशन-वन इलेक्शन के खिलाफ बोल रहे हैं।

इसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी ने आजकल एक और जुमला शुरू किया है। कहते हैं 'वन नेशन वन इलेक्शन।' मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या इसकी जरूरत है? ऐसे नेता काबू में नहीं आते। जब चुनाव आते हैं, तब नेता काबू में आते हैं। वह आपके घर का दरवाजा खटखटाते हैं। आपसे मीठी-मीठी बातें करते हैं। आप चांद मांगेंगे तो वे आपको चांद लाकर देंगे। कभी विधानसभा चुनाव होता है, कभी लोकसभा चुनाव होता है, कभी पंचायत चुनाव तो कभी नगर निगम चुनाव आते हैं। इसी बहाने ये आपके पास रहते हैं।"

हर महीने चुनाव होने चाहिए: केजरीवाल

केजरीवाल कह रहे हैं, "बीजपी ने कहा कि अब पचड़ा खत्म करो। सारे चुनाव एक साथ होंगे। एक साथ चुनाव होंगे तो साढ़े चार साल ऐश करेंगे। सिंगापुर, जापान, लंदन, अमेरिका, जाएंगे। साढ़े चार साल ऐश करने के बाद आएंगे और आपके गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम कर देंगे और कहेंगे कि हमे वोट दे देना। कभी मत करने देना वन नेशन वन इलेक्शन। मैं तो कहता हूं कि हर महीने चुनाव होने चाहिए। इससे नेता काबू में तो रहेंगे। ये कहते हैं कि इसमें पैसा खूब लगता है। अरे जितना तुम चोरी करते हो उससे तो कम ही चुनाव कराने में लगते हैं।"

मैं कहता हूं 'वन नेशन वन एजुकेशन हो': केजरीवाल

वे कह रहे हैं, "इतना पैसा चोरी करके घर में बैठे हो। ये सारे जुमले बना रखे हैं 'वन नेशन वन इलेक्शन।' इसकी जगह होनी चाहिए 'वन नेशन वन एजुकेशन।' सभी की शिक्षा सामान होनी चाहिए। जो शिक्षा एक अमीर के बच्चे को मिलती है, वही शिक्षा गरीब किसान के बच्चे को भी मिलनी चाहिए। सबके लिए एक जैसी स्कूल बनाओ। शानदार स्कूल बनाओ और सबको अच्छी शिक्षा दो। वन नेशन वन इलाज। गरीब और अमीर को समान इलाज मिलना चाहिए। सभी अस्पतालों को बढ़िया करो। सबको अच्छी इलाज दो।"

अब राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी आया बयान

बता दें, आम आदमी पार्टी वन नेशन वन इलेक्शन के हमेशा विरोध करती रही है। वहीं अब आप सांसद संजय सिंह ने कहा- भाजपा ‘वन नेशन, वन करप्शन’, ‘वन नेशन, वन कमीश’ वाली पार्टी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब देश में ऐसी तानाशाही चाहते हैं कि पांच साल में कोई उनसे सवाल ना कर सके। 

उन्होंने कहा कि  हम चुनाव के समय नेताओं, पार्टियों की लाचारी जानते हैं। अगर यूपी में चुनाव नहीं होते, तो किसानों के लिए तीन ‘काले कानून’ वापस नहीं लिए जाते। पेट्रोल, डीजल, LPG सिलेंडर की कीमतें कम नहीं होतीं। तो चुनाव होते हैं तो इससे सरकार भी जनता के कामों के लिए जिम्मेदार होते हैं।

यह भी पढ़ेंः अब हरियाणा चुनाव में जोर आजमाइश करेंगे केजरीवाल, AAP सांसद ने बताया पूरा प्लान

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर