Move to Jagran APP

दिल्ली में किन रास्तों से एंट्री, कौन से बॉर्डर पूरी तरह सील; किसान आंदोलन पर जानें ट्रैफिक रूट

किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली की कई सीमाएं बंद कर दी गई हैं। रास्ते पर बड़े-बड़े सीमेंट के ब्लॉक खड़े कर दिए गए हैं। इसके अलावा बैरिकेडिंग के ऊपर कटीले तार लगाएं गए हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि दिल्ली जाने के लिए कौन-कौन से रास्ते खुले हैं और कौन-कौन से रास्ते बंद हैं।

By Shyamji Tiwari Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Thu, 15 Feb 2024 09:24 AM (IST)
Hero Image
Kisan Andolan: दिल्ली जाने के लिए कौन-कौन से रास्ते खुले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा कर दिया गया है। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस की ओर से रास्ते पर बड़े-बड़े सीमेंट के ब्लॉक खड़े कर दिए गए हैं। इसके अलावा बैरिकेडिंग के ऊपर कटीले तार लगाएं गए हैं।

जाम से जनता बेहाल

बैरिकेडिंग और जांच के कारण मंगलवार को दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर 10 किमी लंबा जाम देखने को मिला था। इससे लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली की कई सीमाएं बंद कर दी गई हैं। ऐसे में यह बात जानना जरूरी है कि दिल्ली जाने के लिए कौन-कौन से रास्ते खुले हैं और कौन-कौन से रास्ते बंद हैं।

दिल्ली के ये बॉर्डर सील

किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली का सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कल तक पैदल यात्री बॉर्डर पर आ जा रहे थे। हालांकि, बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर पूरी तरह से पैदल यात्रियों के लिए भी रास्ता बंद कर दिया गया है। पैदल यात्री जर्सी बैरियर फलांग कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। जहां-जहां पैदल जाने के लिए रास्ता था, उसे डंपर लगाकर बंद कर दिया गया।

इसके अलावा दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर भी आवागमन पूरी तरह से बंद है। पुलिस का टीकरी बॉर्डर पर कड़ा पहरा है, यहां पर बहु स्तरीय बैरिकेडिंग लगाई गई है। खास बात है कि इस बार इंतजामों में हरियाणा व दिल्ली पुलिस के बीच पहले के मुकाबले तालमेल अधिक देखने को मिल रहा है। यहां दिल्ली पुलिस के साथ सीमा सुरक्षा बल कर्मियों की भी तैनाती की गई है।

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश की ओर से दिल्ली जाने के लिए रास्ते खुले हैं। गाजियाबाद और नोएडा की तरफ से जाने वालों रास्तों पर ट्रैफिक सामान्य है। हालांकि, बॉर्डर पर चेकिंग के कारण कुछ रास्ते जरूर प्रभावित हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके कहा कि डीएनडी फ्लाईवे पर चेकिंग कारण, डीएनडी फ्लाईवे के दोनों कैरिजवे पर भारी ट्रैफिक है। नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने वाले यात्रियों को चिल्ला बॉर्डर मार्ग के रास्ते जाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढे़ं- 

दिल्ली की सीमाओं पर सख्त पहरा, कई रास्तों पर डायवर्जन; जीटी करनाल हाईवे पर लगा 3 KM लंबा जाम

रातोंरात बनी दीवार, कई लेयर की बैरिकेडिंग; राह में खड़े कंडम वाहन, देखें सिंघु-टीकरी से लेकर गाजीपुर तक कैसे सील हुए बॉर्डर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।